---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड के वो सितारे जिनकी मरने से पहले उड़ी मौत की अफवाह, फिर 2025 में दुनिया को कहा अलविदा

Bollywood Stars Death News: बॉलीवुड के कई सितारों ने साल 2025 में दुनिया को अलविदा कहा है. इनमें से कुछ सितारे ऐसे भी थे जिनके मरने से पहले ही उनकी मौत की अफवाह फैल गई थी. लेकिन बाद में ये सितारे असल में दुनिया को अलविदा कह गए.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 4, 2025 10:43
bollywood stars death rumours
इन सितारों की मरने से पहली थी मौत की अफवाल

Bollywood Stars Death News: बॉलीवुड के लिए ये साल काफी बुरा रहा है. 2025 में फिल्म इंडस्ट्री ने कई बड़े-बड़े सितारों को खो दिया है. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के जाने से तो बॉलीवुड को काफी गहरा सदमा पहुंचा है. वहीं धर्मेंद्र से पहले भी असरानी और सतीश शाह जैसे दिग्गज कलाकारों के निधन ने भी फैंस को शॉक्ड कर दिया था. इंडस्ट्री में भी इन सितारों के जाने से मातम छा गया था. आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके मरने से पहले मौत की अफवाह उड़ी थीं और इस साल इन सितारों ने असल में दुनिया को अलविदा कह दिया. चलिए इन सितारों के बारे में जानते हैं.

धर्मेंद्र

बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने इसी साल 24 नवंबर को अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन से पहले उनकी मौत की अफवाह फैल गई थी, जिससे फैंस के साथ-साथ उनका परिवार भी काफी दुखी हुआ था. दरअसल धर्मेंद्र को सांस लेने में आई दिक्कत के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद अफवाह फैली थी कि धर्मेंद्र का निधन हो गया है, इन अफवाहों के बाद हेमा मालिनी और ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर क्लीयर किया था कि झूठी अफवाह ना फैलाएं. हालांकि अफवाहों के कुछ दिन बाद ही धर्मेंद्र का निधन हो गया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कितने पैसे चाहिए…’, Dharmendra की अस्‍थ‍ियां गंगा में विसर्जित, पैपराजी पर भड़के सनी देओल

असरानी

‘शोले’ में अंग्रेजों के जमाने के जेलर बन अपनी कॉमेडी से ऑडियंस को हंसाने वाले असरानी के निधन से पहले उनकी मौत की अफवाह उड़ी थी. 20 अक्टूबर को असरानी ने अंतिम सांस ली थी. वहीं इससे कुछ महीने पहले असरानी की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. जिससे फैंस भी हैरान रह गए थे. हालांकि बाद में ये खबरें महज अफवाह ही निकली थीं. अफवाह फैलने के कुछ महीने बाद ही असरानी का निधन हो गया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कन्नड़ एक्टर उमेश का हुआ निधन, 80 की उम्र में कैंसर से हारे जिंदगी की जंग

शेफाली जरीवाला

‘बिग बॉस 13’ फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला भी इसी साल 27 जून को दुनिया को अलविदा कह गईं. शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ था. महज 42 साल की उम्र में दुनिया से जाना फैंस के लिए भी काफी शॉकिंग था. शेफाली के पति पराग त्यागी भी गहरे सदमे में थे. वहीं शेफाली का एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था जिसमें वो पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में बता रही थीं कि कई साल पहले उनके निधन की अफवाह उड़ी थी जिसके बाद उनके परिवार के लोग और उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे. 

First published on: Dec 04, 2025 10:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.