---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अपने समय की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस थी ये हसीना, पर्दे पर भारत की आदर्श मां बन हुई मशहूर

Bollywood Actress: आज हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बता रहे हैं, जो अपने समय की सबसे पढ़ी-लिखी हसीनाओं में से एक थी। आइए जानते हैं इनके बारे में...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 14, 2025 00:08
Leela Chitnis
बॉलीवुड की महान एक्ट्रेस Leela Chitnis। image credit- Social media

Bollywood Actress: हिंदी सिनेमा की ऐसी हसीनाएं हैं, जिनके पर्दे के किरदार आज भी मशहूर हैं। इतना ही नहीं बल्कि सालों बाद भी वो उसी नाम से जानी जाती हैं। आज हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बता रहे हैं, जो अपने समय की सबसे पढ़ी-लिखी हसीनाओं में से एक थी। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने पर्दे पर भारत की आदर्श मां को रोल निभाया और फेमस हो गईं। आइए जानते हैं इनके बारे में…

महान एक्ट्रेस लीला

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक महान अभिनेत्री लीला चिटनिस हैं। जी हां, लीला चिटनिस भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके किरदार उतने ही पॉपुलर हैं, जितने उनके समय में हुआ करते थे। हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा में लीला ने सिनेमा को एक अलग पहचान दिलाई।

---विज्ञापन---

भारत की आदर्श मां

लीला ने अपने काम से ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि सिनेमा को जिया। लीला ने पर्दे पर भारत की आदर्श मां का किरदार निभाया। लीला अपने समय की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस थीं। लीला ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर को कोशिश और काम किया, जो एक इंसान के बेहद साहस भरा होता है। लीला की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी एक जमींदार से हुई थी।

फैमिली ने नहीं किया सपोर्ट

लीला ने जब अपने पति को बताया कि वो एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, तो फैमिली ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया। परिवार की बदनामी के डर से किसी ने लीला का साथ नहीं दिया और अंत में लीला को अपने पति से तलाक लेना पड़ा। लीला के चार बच्चे थे और पति से अलग होने के बाद उन्होंने खुद ही सब कुछ संभाला।

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस ने अपने सपने को किया पूरा

भले ही लीला ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढाव का सामना किया, लेकिन उन्होंने अपने सपने को पूरा किया और भारत की दिग्गज एक्ट्रेस बनकर दुनिया के सामने आईं। आज भी लीला को उसी सम्मान और इज्जत के साथ याद किया जाता है।

यह भी पढ़ें- 2 घंटे 10 मिनट की वो महाब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसे बनाने में खर्च हुए 15 करोड़, निकली 2025 की सबसे बड़ी हिट

First published on: Sep 14, 2025 12:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.