Bollywood Most Sinister Movie: आपने हॉरर फिल्में तो कई देखी होंगी जिनमें रहस्यमय घटनाओं से दिल दहल जाता है। आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड की सबसे मनहूस फिल्म कही जाती है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कई सारे लोगों की जान गई। न तो डायरेक्ट ही जिंदा बचा और नहीं हीरो। 2 घंटे 21 मिनट की इस फिल्म को बनने में भी पूरे 23 साल लगे।
कौन सी थी वो फिल्म
जिस फिल्म की बात हम कर रहे हैं, उसे बनाने का काम 1963 में शुरू हुआ। लेकिन पूरे 23 साल बाद ये मूवी सिनेमाघरों में आई जिसने कई लोगों की बलि ली। इस फिल्म का नाम है ‘लव एंड गॉड’ (Love And God) जो साल 1986 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म अरेबिक लव स्टोरी लैला और मजनू पर बेस्ड थी, जिसे लोग आज भी याद करते हैं। फिल्म में संजीव कुमार हीरो और निम्मी हीरोइन थीं।
यह भी पढ़ें: 45 करोड़ की फिल्म ने कमाए सिर्फ 70 हजार, बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी
पहले हीरो की मौत
विकिपीडिया के अनुसार, इस फिल्म में संजीव कुमार से पहले गुरुदत्त हीरो के लिए चुने गए थे। लेकिन दुर्भाग्य से शूटिंग के दौरान ही उनकी मौत हो गई, ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग रोक दिया गया। इसके बाद साल 1970 में एक बार डायरेक्टर आसिफ ने संजीव कुमार को बतौर हीरो कास्ट किया और काम आगे चालू किया।
डायरेक्टर की हुई मौत
लेकिन देखिए कैसी अनहोनी हुई की डायरेक्ट आसिफ की 9 मार्च 1971 को मौत हो गई और फिर लग गया फिल्म की शूटिंग पर फुल स्टॉप। अब सभी को लगने लगा था कि ये फिल्म नहीं बनेगी। लेकिन आसिफ की पत्नी अख्तर आसिफ ने निर्माता- निर्देशक के बोकाडिया की मदद से अधुरी फिल्म को दोबारा स्टार्ट किया।
दूसरे हीरो ने भी दुनिया को कहा अलविदा
अब इस फिल्म को मनहूस न कहें तो क्या कहें, जिसमें एक नहीं बल्कि कई मौतें हुईं। पहले गुरुदत्त की मौत हुई जो बतौर हीरो कास्ट किए गए थे। फिर डायरेक्टर का निधन हुआ और मुश्किल से शूटिंग पूरी हो ही रही थी कि रिलीज से ठीक एक साल पहले
साल 1985 में संजीव कुमार की भी मौत हो गई। ये फिल्म 27 मई साल 1986 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें: 700 करोड़ की फिल्म ने कमाए सिर्फ 288 करोड़, मेकर्स हुए कंगाल