Sara Ali Khan Visits Kedarnath: अभिनेत्री सारा अली खान अक्सर कहीं ना कहीं घूमने जाती रहती है। इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है और लाखों की तादाद में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने जा रहे हैं।
इस बीच एक्ट्रेस सारा अली खान भी केदारनाथ धाम पहुंचीं और बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। हालांकि वहां लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए आगामी 15 मई तक केदारनाथ के लिए पंजीकरण रोका गया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सारा अली खान ने किए बाबा केदार के दर्शन
बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान ने बाबा केदार के दर्शन किए और बाबा का आशीर्वाद लिया। वहीं, इसके बाद एक्ट्रेस ने जप भी किया है। सारा ने फैंस के साथ वहां की फोटोज भी शेयर की है।
एक्ट्रेस ने लिखा ये कैप्शन
वहीं, एक्ट्रेस ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि- ”पहली बार जब मैं यहां आई थी तो मैंने कभी कैमरे का सामना नहीं किया था..” इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने आगे लिखा है कि- ‘आज मैं कैमरे के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती..धन्यवाद केदारनाथ बाबा आज मैं जो हूं, मुझे वो बनाने के लिए…”
पहले भी केदारनाथ धाम आ चुकी हैं सारा अली खान
बता दें कि सारा अली खान दो दिन से वहीं पर है। इतना ही नहीं बल्कि अभिनेत्री पहले भी केदारनाथ धाम आ चुकी हैं और बाबा के दर्शन कर चुकी हैं। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान करीब दो महीने तक वहीं रही थी।
सोशल मीडिया पर अब एक्ट्रेस की फोटोज खूब पसंद की जा रही है। वहीं, फैंस भी इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इन फोटोज में सारा अली खान बहुत ही ज्यादा सुंदर भी लग रही हैं।
सारा अली खान वर्कफ्रंट
वहीं, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस सारा अली खान बहुत जल्द आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाली हैं और ये फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। इसके अलावा सारा विक्की कौशल के साथ ‘लुका छुपी 2’ और फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में भी नजर आने वाली है।