---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कियारा अडवाणी ने टॉक्सिक के लिए वसूली तगड़ी फीस, हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शामिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद सुर्खियों में हैं। वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 21, 2025 07:26
Kiara Advani
Kiara Advani

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ वो इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं। फिल्म ‘फगली’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कियारा ने 11 साल में हिंदी के अलावा तेलुगु सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है। अब वो पहली बार कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी पहली कन्नड़ फिल्म टॉक्सिक के लिए कियारा ने तगड़ी फीस ली है, जिससे वो भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

टॉक्सिक के लिए कियारा को मिले 15 करोड़?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी को कन्नड़ फिल्म टॉक्सिक  के लिए 15 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस दी गई है। इस फिल्म में वो साउथ सुपरस्टार यश के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। अगर ये रिपोर्ट सही साबित होती है, तो वो दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी टॉप पेड अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को एसएस राजामौली और महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये की फीस मिलने की चर्चा है, वहीं दीपिका पादुकोण को फिल्म कल्कि के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस मिली थी। ऐसे में कियारा का नाम भी अब टॉप पेड एक्ट्रेसेस में शामिल हो गया है।

कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्में

कियारा आडवाणी के पास इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म वॉर 2 में नजर आने वाली हैं। इस जासूसी थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट भी फैंस के साथ शेयर कर दी गई है। यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, ‘आपने इसे प्रमोट करना शुरू कर दिया, जबकि हमारी मार्केटिंग भी नहीं हुई… 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में मचेगा धमाल!’

इसके अलावा कियारा फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 में भी नजर आने वाली हैं, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। हालांकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि कियारा इस फिल्म से बाहर हो सकती हैं, क्योंकि वो अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहती हैं।

कब रिलीज होगी टॉक्सिक?

फिल्म टॉक्सिक को गीथू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म एक मल्टी-लैंग्वेज प्रोजेक्ट होगी, जो कन्नड़ के अलावा हिंदी और अंग्रेजी में भी रिलीज होगी। इस फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें: Chhaava LEAKED Online: 1818 प्लेटफार्म पर अवैध तरीके से शेयर हुई छावा, केस दर्ज

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 21, 2025 07:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें