Pankaj Tripathi Sticks Khichdi: पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। हाल ही में अभिनेता को मिमी में सपोर्टिंग किरदार के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया है। उन्होंने अपने काम से खूब नाम और शोहरत कमाई है, लेकिन यह बात भी सभी जानते हैं कि वह जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। हाल ही में अभिनेता ने अटल बिहारी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग की है। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल पर भी बात की।
ऐसे बनाते थे खिचड़ी
हाल ही में मीडिया के साथ हुई बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा है कि मैं अटल हूं की 60 दिनों की शूटिंग के दौरान अनोखे डाइट रुटीन के बारे में बताया है। अभिनेता ने कहा है कि उन्होंने 60 दिनों तक सिर्फ खिचड़ी बनाकर खाई, वो भी सिर्फ अपने हाथ की बनी हुई। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा, ‘आप कभी नहीं जान सकते कि किसी और ने इसे कैसे बनाया है? मैं इसे बिना तेल और मसाले के बनाता हूं। मैं सिर्फ सादा दाल, चावल और स्थानीय सब्जियां मिलाकर खिचड़ी बनाता हूं’।
‘समोसा खाकर भी करता था एक्ट’
पंकज त्रिपाठी ने ऐसा क्यों किया, इसको लेकर उन्होंने कहा, मैंने खिचड़ी का सेवन इसलिए किया, ताकि वह दिवंगत पीएम के किरदार को पर्दे पर बेहतर तरीके से उकेर सकूं। उनके किरदार से भावनात्मक रूप से जुड़ सकें। पंकज ने कहा, ‘जब मैं युवा था, तब मैं समोसा खाकर भी एक्ट कर सकता था, लेकिन आज मुझे याद नहीं कि मैंने आखिरी बार समोसा कब खाया था? अब मुझे अपना तरीका सही रखने के लिए सात्विक आहार की जरूरत है’।
यह भी पढ़ें: साउथ की वो पांच क्राइम थ्रिलर मूवीज जिनको देख चकरा जाएगा दिमाग, IMDb रेटिंग भी उड़ा देगी होश
अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है फिल्म
इसके अलावा अभिनेता ने स्वस्थ आहार के पालन पर भी जोर दिया। उनका कहना है कि अगर अनहेल्दी खाने की वजह से पेट खराब हो जाता है तो शूटिंग में दिक्कत हो सकती है। इसलिए शूटिंग के दौरान वह खिचड़ी खाना ही पसंद करते हैं। फिल्म ‘मैं अटल हूं’ एक जीवनी पर आधारित फिल्म है जो दिवंगत राजनेता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित है। दिसंबर में रिलीज के लिए तैयार फिल्म का म्यूजिक सलीम-सुलेमान द्वारा तैयार किया गया है, और गाने समीर द्वारा लिखे गए हैं।