एक्टर आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है। बीते दिन एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके तहत यह दावा किया जा रहा था कि इरा खान इसी साल के अक्टूबर में अपने मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस पोस्ट के सामने आते ही इरा खान की शादी की खबर आग की तरह फैल गई। फैंस में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी, लेकिन तभी इरा ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए जो लिखा, उससे आप भी भौचक्के रह जाएंगे। चलिए हम आपको बताते हैं इरा खान की शादी की खबर में कितनी सच्चाई है…
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़, सनी लियोनी समेत बॉलीवुड के 17 सितारे ED के रडार पर, 5 हजार करोड़ ठगने वाले की शादी का मामला
क्या 3 अक्टूबर को उदयपुर में शादी करेंगी इरा
बता दें कि आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी की खबर सुर्खियों में तब आई, जब उसकी शादी को लेकर पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पोस्ट में सोर्स के हवाले से लिखा गया था कि इरा खान और नूपुर शिखरे 3 अक्टूबर को राजस्थान के उदयपुर में अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। इरा की शादी के लिए 3 दिन का प्रोग्राम रखा गया है। पोस्ट में आगे लिखा था कि इरा की शादी इंटीमेट वेडिंग होगी। इसमें फिल्मी दुनिया का कोई भी सितारा शामिल नहीं होगा। इसमें सिर्फ इरा के दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap का कंट्रोवर्सी ‘Queen’ पर कमेंट, कहा- उनके साथ काम करना तो…
इरा ने पोस्ट करके बताई शादी की सच्चाई
इरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की खबर को लेकर छिड़ी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि नहीं-नहीं, मैं 3 अक्टूबर को शादी नहीं कर रही हूं। जब मैं शादी करूंगी आपको खुद ही पता चल जाएगा, क्योंकि मैं अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हो जाउंगी। हालांकि, बाद में इरा ने अपनी पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit के साथ क्यों काम नहीं करना चाहते थे Amitabh Bachchan, ऐसा क्या किया था Anil Kapoor ने?
नुपुर और इरा के बीच पहली मुलाकात
बता दें कि इरा खान का मंगेतर नूपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर है। उन्होंने Fitnessism की शुरुआत की है। नुपुर अभी तक कई सेलिब्रिटी का ट्रेनर रह चुका है। आपको जानकर हैरानी होगी कि नुपुर आमिर खान और सुष्मिता सेन को भी ट्रेन कर चुका है। नुपुर के इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए कई वीडियो मौजूद हैं। नुपुर और इरा खान की पहली मुलाकात साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। जब नुपुर ने इरा को फिटनेस ट्रेनिंग दी थी। तभी दोनों के बीच दोस्ती हुई और देखते ही देखते दोनों पर प्यार का रंग सवार होने लगा।