Dussehra 2025, Bobby Deol: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर बॉबी देओल अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. बॉबी देओल को लेकर अब बड़ी खबर आ रही है. इस बार रामलीला में अभिनेता बॉबी देओल, रावण वध करेंगे. विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में इस बार बॉबी देओल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक लहराएंगे.
बॉबी देओल करेंगे रावण वध
दरअसल, विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में इस बार रावण दहन के लिए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल को चुना गया है. दशहरे के दिन लाल किला मैदान में असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक रावण वध का मंचन अभिनेता बॉबी देओल करेंगे. बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सितारों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने करियर के तीन दशक पूरे कर लिए हैं.
क्या बोले रामलीला कमेटी के अध्यक्ष?
लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि जब बॉबी देओल को दशहरे पर रावण वध करने का आमंत्रण दिया गया, तो उन्होंने इसे पूरे उत्साह के साथ स्वीकार कर लिया. समिति का मानना है कि बॉबी देओल का इस ऐतिहासिक मंच पर आना रामलीला को और भी भव्य और यादगार बना देगा. दशहरे की इस शाम को देखने के लिए राजधानी समेत देशभर से लाखों दर्शक लाल किले पर आते हैं.
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे बॉबी
इस बार बॉबी देओल की मौजूदगी से इस कार्यक्रम की शोभा और बढ़ने वाली है. इस खबर के सामने आते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है और सभी के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं, अगर बॉबी देओल की बात करें तो उन्होंने अपनी अदाकारी और अनोखे स्टाइल से दर्शकों का दिल जीता है. बॉबी की एक्टिंग हमेशा ही लोगों का दिल जीतती आई है.
बॉबी देओल का वर्कफ्रंट
इसके अलावा अगर बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में तमिल फिल्म ‘जन नायकन’ और यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ हैं. हाल ही में बॉबी को आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में देखा गया है. अब बॉबी, रामलीला में रावण वध को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Filmfare Awards 2025: ‘लापता लेडीज’ ने धुरंधरों को चटाई धूल, मिले 24 नॉमिनेशन, जानिए कौन किस नंबर पर?