---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2025 की 6 करोड़ी फिल्म ने अब तक कमाए 55 करोड़, अब ओटीटी पर दिखा रही जलवा

ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर इन दिनों एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म रेखाचित्रम काफी ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म के हर सीन में भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 19, 2025 10:58
Suspense Thriller Movie
Suspense Thriller Movie

सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों के लिए 2025 की ये फिल्म किसी सरप्राइज से कम नहीं रही। बिना किसी बड़े प्रमोशन के रिलीज हुई इस मलयालम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। दर्शक थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी इसकी कहानी को डिकोड करने में लगे रहे।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

9 जनवरी 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले ही हफ्ते में शानदार कमाई करते हुए मलयालम सिनेमा के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया। महज 6 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। फिल्म की इस सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया है।

---विज्ञापन---

कहानी जो आपको आखिरी तक बांधे रखेगी

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक पुलिस ऑफिसर की इन्वेस्टिगेशन पर आधारित है। पुलिस ऑफिसर विवेक गोपीनाथ, जिसका किरदार आसिफ अली निभा रहे हैं, एक रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटा है। लेकिन जैसे-जैसे वो जांच आगे बढ़ाता है, वैसे-वैसे कहानी एक ऐसे मोड़ पर पहुंच जाती है, जहां सच्चाई और झूठ के बीच का फर्क मिटने लगता है।

---विज्ञापन---

बेहतरीन निर्देशन और दमदार परफॉर्मेंस

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका निर्देशन और स्क्रीनप्ले है। फिल्म के डायरेक्टर ने 1980 के दशक का माहौल इतने बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया है कि दर्शकों को उस समय का एहसास होने लगता है।

फिल्म में कोई सुपरस्टार नहीं है, लेकिन इसके बावजूद कलाकारों की एक्टिंग इतनी दमदार है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। खासतौर पर आसिफ अली ने अपने किरदार में जान डाल दी है। उनके इमोशन्स और एक्सप्रेशंस दर्शकों को बांधे रखते हैं।

क्या आप इस फिल्म को देख सकते हैं?

अगर आप थिएटर में ये फिल्म नहीं देख पाए हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। ये सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। आप इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं और इसकी अनसुलझी पहेलियों को खुद डिकोड करने की कोशिश कर सकते हैं।

क्या ये फिल्म 2025 की बेस्ट थ्रिलर है?

फिल्म के सस्पेंस, ट्विस्ट और टर्न्स को देखते हुए इसे 2025 की सबसे बेहतरीन सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों में गिना जा सकता है। खास बात ये है कि इस फिल्म का क्लाइमेक्स इतना जबरदस्त है कि दर्शक इसे देखकर दंग रह गए।

अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के फैन हैं और ऐसी कहानियां पसंद करते हैं, जो आपके दिमाग को हिला दें, तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट है। इसकी अनोखी स्टोरीलाइन और रहस्यमयी घटनाएं आपको आखिर तक सीट से बांधे रखेंगी।

यह भी पढ़ें: इस्लाम में 4 शादियों पर अब हमजा अली का बयान वायरल, पाकिस्तानी एक्टर दानिश को लोगों ने बताया टॉक्सिक

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 19, 2025 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें