---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मीडिया सेपरेट बोलेगी…’, Bigg Boss OTT विनर Divya Agarwal ने डाइवोर्स रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी

Divya Agarwal Divorce Rumours: दिव्या अग्रवाल के पति अपूर्व पडगांवकर से अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं। अब इन रूमर्स का सच सामने आ गया है। एक्टेस ने एक पोस्ट शेयर कर सच्चाई का खुलासा किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 23, 2025 17:57
Divya Agarwal
पति से अलग होने की अफवाहों पर आया दिव्या अग्रवाल का रिएक्शन। (Photo Credit- Instagram)

Divya Agarwal Divorce Rumours: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ की विनर दिव्या अग्रवाल का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में आ गया है। दिव्या ने अब अपने तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है। आपको बता दें, दिव्या अग्रवाल की लव लाइफ काफी कंट्रोवर्शियल रही है। कभी उन्हें प्यार में धोखा मिला, तो कभी उन्होंने किसी का दिल तोड़ दिया। आखिर में उन्होंने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर से साल 2024 में शादी रचा ली। अब इन दोनों के अलग होने की अफवाहें उड़ रही हैं। अब इस पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को सच बताया है।

तलाक की अफवाहों को दिव्या अग्रवाल ने किया खारिज

दरअसल, कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में दिव्या अग्रवाल ने बताया था कि पहले अपूर्व पडगांवकर उनसे शादी करने के लिए तैयार नहीं थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि अपूर्व पडगांवकर शादी के कांसेप्ट पर यकीन नहीं करते। उनके इस स्टेटमेंट के बाद हर तरफ ये अफवाह फैल गई कि दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर की शादी ठीक नहीं चल रही और एक्ट्रेस तलाक लेने वाली हैं। हालांकि, इन रूमर्स में कोई सच्चाई नहीं है। दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इन खबरों पर मजाक उड़ाया है।

---विज्ञापन---

मीडिया को दिव्या अग्रवाल ने मारा ताना

दिव्या अग्रवाल ने पति के साथ शॉपिंग करते हुए एक सेल्फी पोस्ट की है। इसमें उन्होंने मीडिया को ताना मारा है। एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पोस्ट कर देती हूं, वरना मीडिया सेपरेट बोलेगी।’ अब उनके इस पोस्ट पर सभी सोशल मीडिया यूजर्स हंसते हुए नजर आ रहे हैं। दिव्या अग्रवाल ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में तलाक को लेकर उड़ रही रूमर्स को खारिज कर दिया है। एक्ट्रेस के ह्यूमर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Palak Muchhal के किस गाने को मिले 100 करोड़ व्यूज? सलमान खान की फिल्म में सोनम के लिए दी थी आवाज

शादी में खुश हैं दिव्या अग्रवाल

आपको बता दें, ये पहली बार नहीं जब दिव्या अग्रवाल के डाइवोर्स की झूठी खबरें फैल रही हैं। शादी के बाद कई बार दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर के रिश्ते को लेकर ऐसी बातें सामने आ चुकी हैं। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने साबित कर दिया है कि वो अपने पति के साथ खुश हैं और दोनों की शादी स्मूथ चल रही है। इस फोटो में भी इनकी केमिस्ट्री नजर आ रही है।

First published on: Jul 23, 2025 05:57 PM

संबंधित खबरें