बिग बॉस 17 के एक्स कंटेस्टेंट और पॉपुलर यूट्यूबर अनुराग डोभाल उर्फ UK07 राइडर ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रितिका चौहान के साथ शादी रचा ली है। ये शादी बेहद निजी समारोह में खत्म हुई जिसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। खास बात ये रही कि बिग बॉस में उनकी दोस्त बनीं एक्ट्रेस आयशा खान भी इस मौके पर मौजूद रहीं और उन्होंने कपल की पहली वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।
अनुराग डोभाल की तस्वीरें हुईं वायरल
शादी के इस खास मौके पर अनुराग ने सफेद शेरवानी पहन रखी थी जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे, वहीं रितिका ने ट्रेडिशनल रेड लहंगा पहना था जिसमें उनका लुक किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहा था। आयशा खान ने दोनों की एक प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की जिसमें अनुराग घुटनों के बल बैठकर रितिका को देख रहे हैं। आयशा ने इस पोस्ट में लिखा, ‘इस खूबसूरत जोड़ी को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं। ऊपरवाला आपको हमेशा साथ रखे।’
शादी से पहले, अनुराग ने अपनी संगीत सेरेमनी की झलक भी फैंस के साथ शेयर की थी। वीडियो में वो ब्लैक आउटफिट में नजर आए जबकि रितिका पर्पल लेहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं। इस दौरान दोनों ने मिलकर केक काटा और अपने खास लोगों के साथ जमकर डांस किया। कैप्शन में अनुराग ने लिखा, ‘आज के बाद तुम हमेशा मेरी रहोगी।’
आपको बता दें कि अनुराग और रितिका की सगाई इस साल 5 मार्च को हुई थी। उस वक्त दोनों ने अपने इंगेजमेंट का वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी। लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब दोनों ने अपने रिश्ते को एक नई शुरुआत दी है और शादी के बंधन में बंध गए हैं।
अनुराग डोभाल की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग
अनुराग डोभाल की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वो अपनी लग्जरी कारों और बाइक्स के लिए भी मशहूर हैं। बिग बॉस 17 में उनकी जर्नी थोड़ी विवादों से भरी रही, लेकिन उन्होंने वहां अपने अलग अंदाज और सच्चे दोस्त के रूप में एक मजबूत छवि बनाई। खासकर शो में आयशा खान के साथ उनकी बॉन्डिंग को लोगों ने खूब पसंद किया।
यह भी पढ़ें: Ashish Chanchlani ने OTT की दुनिया में मारी एंट्री, वेब सीरीज Ekaki का ऐलान कर शेयर किए पोस्टर