सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ को लेकर हर रोज कुछ ना कुछ सुनने में आ ही जाता है। रोज शो से जुड़े नए अपडेट सामने आते हैं। इस बार शो का 19वां सीजन आने वाला है। मेकर्स शो के कंटेस्टेंट्स की भी तलाश जोरों से कर रहे हैं। अब शो की अप्रोच लिस्ट में दो और नए नाम जुड़ गए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये दो लोग कौन हैं? तो आइए आपको इनके बारे में बताते हैं…
लता सबरवाल और आशीष विद्यार्थी
पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि बिग बॉस 19 के लिए दो नए लोगों को अप्रोच किया गया है। पोस्ट में लिखा गया कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम लता सबरवाल और अभिनेता आशीष विद्यार्थी हाल ही में ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आए, दोनों को बिगबॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कब होगा शो का प्रीमियर?
पोस्ट के सामने आते ही लोगों ने भी इस पर जमकर अपना-अपना रिएक्शन दिया। गौरतलब है कि इस बार चर्चा है कि सलमान खान का शो पहले आ जाएगा। शो पांच महीने तक चलेगा। वहीं, अगर शो के प्रीमियर की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि शो का प्रीमियर 31 अगस्त को किया जाएगा, लेकिन अभी इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए शो के प्रीमियर की डेट अभी भी कंफर्म नहीं है।
कंटेस्टेंट्स अप्रोच लिस्ट
इसके अलावा अगर शो के अप्रोच कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अभी तक किसी ना नाम कंफर्म तो नहीं हुआ है, लेकिन अपूर्वा मखीजा, खुशी मुखर्जी, वायरल लेडी, लक्ष्य चौधरी, मासूम शर्मा, डीनो जेम्स, अलीशा पंवार, धीरज धूपर, ममता कुलकर्णी, मिकी मेकओवर, राम कपूर जैसे स्टार्स को अप्रोच किया गया है। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि शो में कौन-कौन बतौर कंटेस्टेंट नजर आएगा।
मेकर्स ने नहीं दी कोई जानकारी
शो के मेकर्स ने अभी इसे लेकर कुछ भी शेयर नहीं किया है, लेकिन सलमान के शो को लेकर खूब बज बना हुआ है और हर कोई शो के ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि मेकर्स कब शो के बारे में ऑफिशियली जानकारी शेयर करते हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में एक नहीं होंगे तीन होस्ट, टीवी से पहले कहां देख सकेंगे Salman Khan का शो?