---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 Voting Trend में कौन नंबर 1? फिनाले से पहले सबसे बड़ा उलट फेर

Bigg Boss 19 Voting Trend: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने फिनाले के करीब आ गया है. शो को जल्द ही इस सीजन का विनर मिल जाएगा. हर कोई फिनाले के लिए बेहद एक्साइटेड है.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 7, 2025 18:11
Bigg Boss 19 Voting Trend
Bigg Boss 19 Voting Trend. image credit- social media

Bigg Boss 19 Voting Trend: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने फिनाले से चंद घंटे दूर है. शो के फिनाले को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है. साथ ही इस सीजन के विनर का नाम जानने के लिए भी लोगों में क्रेज बना हुआ है. सलमान खान के शो का इस सीजन का विनर कौन होगा? इसका पता तो शो के फिनाले में ही लगेगा, लेकिन इस बीच शो के फिनाले से पहले पूरा गेम पलटता नजर आ रहा है. बिग बॉस 19 के वोटिंग ट्रेंड में बड़ा फेर बदल देखने को मिला है.

फिनाले में चंद घंटे

दरअसल, बिग बॉस 19 के फिनाले में अब बस चंद घंटे रह गए हैं. शो के फिनाले से पहले वोटिंग ट्रेंड में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला है. वोटिंग ट्रेंड में जहां गौरव खन्ना पहले आगे चल रहे थे, तो आज यानी फिनाले वाले दिन इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला है और फरहाना भट्ट टॉप पर आ गई हैं.

---विज्ञापन---

फरहाना भट्ट पहले नंबर पर

बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर पेज बीबीतक की मानें तो वोटिंग ट्रेंड में फरहाना भट्ट पहले नंबर पर कब्जा जमाए हुए है. हालांकि, अगर गौरव खन्ना की बात करें तो गौरव, फरहाना को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि अगर ये दोनों टॉप 2 में जाते हैं, तो इनमें से विनर कौन होगा?

शो के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स

इसके अलावा अगर बीबीतक की मानें तो उन्होंने जो जानकारी दी है, उसके हिसाब से पहले नंबर पर फरहाना भट्ट, दूसरे पर गौरव, तीसरे पर अमाल, चौथे पर प्रणीत और पांचवें नंबर पर तान्या मित्तल है. शो में इस वक्त इस सीजन के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स हैं. ऐसे में ट्रॉफी को हर कोई घर लेकर जाना चाहता है, लेकिन शो का विनर ही इसे अपने साथ ले जा सकेगा.

कौन होगा शो का विनर?

ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी कौन घर से लेकर बाहर आएगा? इसके अलावा शो के विनर को 50 लाख रुपये कैश प्राइज भी मिलेगा. अब देखने वाली बात होगी कि शो का विनर कौन होता है?

यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल डेब्यू करने वाले स्टार किड्स, कोई हुआ सुपरहिट तो कोई फ्लॉप?

First published on: Dec 07, 2025 06:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.