Bigg Boss 19: टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो को लेकर हर रोज नए-नए अपडेट्स आ रहे हैं। अभी तक मेकर्स ने सिर्फ शो के लोगो प्रोमो वीडियो को शेयर किया है। शो का लोगो आने के बाद से फैंस में शो के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है। इस बीच अब शो के ऑलमोस्ट कंफर्म कंटेस्टेंट्स को लेकर जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं कि शो के लिए कौन-से नाम कंफर्म माने जा रहे हैं?
बिग बॉस के 10 ऑलमोस्ट कंफर्म कंटेस्टेंट्स
biggboss.tazakhabar ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बिग बॉस 19 के लिए 10 कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम बताए गए हैं। वीडियो में बताया गया है कि बिग बॉस 19 के लिए 10 कंफर्म कंटेस्टेंट में पहला नाम खुशी दुबे का है। दूसरा नाम रिबेल किड यानी अपूर्वा मखीजा, तीसरा नाम गौरव खन्ना का है। चौथा नाम भाविका शर्मा का है। पांचवां नाम धनश्री वर्मा का है।
एल्विश यादव के फ्रेंड की हो सकती है एंट्री
इसके अलावा अगर 6वें नाम की बात करें तो 6वां नाम मि. फैजू का है। 7वां नाम जन्नत जुबेर और 8वां नाम धीरज धूपर का है। 9वां नाम चित्रांशी ध्यानी का है और 10वां नाम हुनर हाली का है। इसके अलावा वीडियो में जानकारी दी गई है कि बिग बॉस 19 में एल्विश यादव का एक फ्रेंड भी एंट्री कर सकता है। हालांकि, ये राव साहब का कौन फ्रेंड है? इसके बारे में जानकारी नहीं है।
शो के प्रीमियर की डेट
वैसे तो शो के लिए लक्ष्य चौधरी की बात चल रही है, लेकिन लक्ष्य पर कोई अपडेट नहीं है। शो को लेकर अभी कुछ भी ऑफिशियली सामने नहीं आया है। इसके अलावा वीडियो में कहा गया है कि शो से सलमान खान का प्रोमो अगस्त के पहले हफ्ते में देखने को मिल सकता है। वहीं, शो का प्रीमियर 30 अगस्त को होना बताया जा रहा है।
शो के नए सीजन में हो सकते हैं बदलाव
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को लेकर तमाम अपडेट्स आ रहे हैं। शो को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार ये पांच महीने तक चलेगा और सलमान खान सिर्फ तीन महीने ही शो को होस्ट करेंगे। इसके अलावा शो में बाकी तीन होस्ट और देखने को मिलेंगे। शो के इस सीजन में क्या-क्या होने वाला है? ये तो इसके आने के बाद ही पता लगेगा।
यह भी पढ़ें- Honeymoon in Shillong में होगा Sonam Raghuvanshi की करतूतों का खुलासा, फिल्म का नाम और कहानी फाइनल