Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में जीशान कादरी के ग्रुप में दरार पड़ चुकी है. पहले बसीर अली को इस ग्रुप में अकेला महसूस हो रहा था. इसके बाद नेहल चुडासमा ग्रुप से बाहर हो गईं. अब अमाल मलिक का भी ग्रुप से पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है. अमाल की दोस्ती जीशान, बसीर, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, और शहबाज बदेशा के साथ काफी मजबूत लगती है, लेकिन अब उनके एक दोस्त की वजह से 2 दोस्त उन्हें ही ग्रुप से बाहर करने की साजिश रचते हुए दिखाई दे रहे हैं. ‘बिग बॉस 19’ में अब एक बार फिर बड़ा ट्विस्ट आ सकता है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस वीकेंड किस पर होगा सलमान खान का वार? 6 कंटेस्टेंट्स का भाईजान करेंगे हिसाब
तान्या और जीशान बदलेंगे गेम का रुख
‘बिग बॉस 19’ का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. जल्द ही आपको तान्या मित्तल और जीशान कादरी का असली रूप देखने को मिलेगा. वो तान्या जो ये दावा करते हुए नहीं थकतीं कि वो अमाल की इस घर में सबसे अच्छी दोस्त हैं, वो ही अब उनकी पीठ पीछे चुगलियां करती हुई नजर आ रही हैं. तान्या और जीशान अकेले में बैठकर गेम पर सीरियस डिस्कशन कर रहे हैं. तान्या इस दौरान बताती हैं कि एक तो नीलम उनकी प्रायोरिटी हैं और जीशान को उन्होंने भाई बोला है, तो वो भी उनकी प्रायोरिटी हैं. इसके बाद तान्या ने जो कहा वो सुनकर फैंस भी चौंक जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगी क्रिकेटर Deepak Chahar की बहन की वाइल्ड कार्ड एंट्री? खूबसूरती में नहीं हैं किसी से कम
अमाल को लेकर तान्या और जीशान कर रहे डिस्कशन
तान्या मित्तल कह रही हैं कि वो अमाल मलिक को लेकर वो डाउट में हैं और साथ ही शहबाज को लेकर भी. वो कहती हैं कि इतने सारे रिश्ते लेकर शो में आगे नहीं बढ़ सकते. तान्या के मुताबिक, वो अमाल से सेफ डिस्टेंस पर आ चुकी हैं. हालांकि, वो ये नहीं चाहतीं कि कोई उनकी वजह से अमाल को परेशान करे. दरअसल, तान्या के मन में अमाल को लेकर एक अलग प्यार है. ऐसे में अब वो जीशान को समझाती हैं कि उनका नेचर है कि वो 6 लोगों को साथ लेकर चलते हैं, लेकिन ये इस गेम में मुश्किल है. तान्या की बात सुनकर जीशान अकेले खेलने की बात कहते हैं. साथ ही बताते हैं कि शहबाज अमाल को गलत इन्फ्लुएंस कर रहे हैं.
अमाल को निकालकर बनाएंगे दूसरा ग्रुप?
तान्या भी इस बात से सहमत दिखती हैं और कहती हैं कि शहबाज के उकसाने से अमाल ज्यादा चीजें करते हैं. फिर तान्या खुलासा करती हैं कि नीलम, शहबाज और अमाल का एक ग्रुप बन चुका है. तभी जीशान मास्टरमाइंड बनकर प्लान करते हैं और तान्या से पूछते हैं कि क्या वो, तान्या और बसीर एक ग्रुप बन सकते हैं? यानी अब अमाल और जीशान को ना सिर्फ ग्रुप से बाहर करने की साजिश हो रही है, बल्कि उनकी चुगलियां भी चल रही हैं.