Bigg Boss 19, Salman Khan Promo: बिग बॉस 19 का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार है। इस बीच शो के मेकर्स ने फैंस को बड़ी ट्रीट देते हुए शो से पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है। बिग बॉस 19 से सलमान खान का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है। शो का पहला प्रोमो वीडियो आते ही फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं और इस प्रोमो पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया प्रोमो
जियो हॉटस्टार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर सलमान खान का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस प्रोमो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि भाई के साथ लौट आया है बिग बॉस का नया सीजन और इस बार चलेगी ‘घरवालों की सरकार’, बिग बॉस 19 देखिए 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार और कलर्सटीवी पर।
यूजर्स ने की प्रोमो की तारीफ
बिग बॉस 19 का प्रोमो वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि बिग बॉस इज बैक। दूसरे यूजर ने लिखा कि इस बार ज्यादा मजा आने वाला है। तीसरे यूजर ने कहा कि सलमान खान इज बैक। एक और यूजर ने कहा कि मजा आ गया प्रोमो देखकर। एक अन्य यूजर ने कहा कि क्या प्रोमो है? एक और ने लिखा कि गजब का प्रोमो है। इस तरह यूजर्स ने शो के प्रोमो की तारीफ की है।
प्रोमो में क्या-क्या?
वहीं, अगर बिग बॉस 19 के पहले प्रोमो वीडियो की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान एक नेता के रूप में नजर आ रहे हैं। भाईजान कहते हैं कि दोस्तों और दुश्मनों हो जाओ तैयार, क्योंकि इस बार ‘घरवालों की सरकार’, टू मच फन, होने वाला है यहां। इस साल बिग बॉस आएंगे, जियो हॉटस्टार और कलर्स पर।
कंटेस्टेंट्स की कंफर्म लिस्ट का इंतजार
सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ के शुरू होने में अब सिर्फ 24 दिन का समय रह गया है। फैंस शो के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। मेकर्स ने शो के लिए 45 से 50 लोगों को अप्रोच किया है। हालांकि, अभी तक शो के कंटेस्टेंट्स की कंफर्म लिस्ट सामने नहीं आई है। देखने वाली बात होगी कि इस बार शो में कौन-कौन होगा?