Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ चर्चाओं में छाया हुआ है। शो में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते 16 कंटेस्टेंट्स में से 5 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। वहीं इस बार भी वीकेंड का वार में नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। खबरें हैं कि इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते की तरह ही कोई भी एलिमिनेट नहीं होगा। हालांकि अभी तक इस पर मेकर्स ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में फिर हुआ खेला, घर में हुई Shehbaz Badesha की वाइल्डकार्ड एंट्री!
घर में नहीं होगा एलिमिनेशन
दरअसल ‘बिग बॉस’ के फैन पेज के मुताबिक इस हफ्ते नॉमिनेटेड 5 सदस्यों में से एक भी कंटेस्टेंट नॉमिनेट नहीं होगा। वीकेंड का वार में सलमान खान जहां घरवालों की क्लास लगाते नजर आने वाले हैं वहीं घरवालों के लिए ये भी एक सरप्राइज होने वाला है। मेकर्स ने जो नया प्रोमो जारी किया है उसमें सलमान खान नेहल, फरहाना और अमाल मलिक को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।

कौन-कौन नॉमिनेटेड?
वहीं नॉमिनेशन की बात करें तो इस हफ्ते पांच लोग नॉमिनेटेड हैं। इनमें अवेज दरबार, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक और मृदुल तिवारी शामिल हैं। पांचों ही कंटेस्टेंट्स काफी स्ट्रॉन्ग हैं। हालांकि अमाल और अवेज का गेम शो में कुछ खास नहीं लग रहा है लेकिन बाहर उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। इसके साथ ही सलमान खान ने पिछले वीकेंड का वार में अवेज दरबार को वेक अप कॉल दिया था जिसके बाद से अवेज का गेम सुधरता दिखाई दे रहा है। ये ही वजह हो सकती है कि इस हफ्ते कोई घर से बेघर नहीं होगा।
घर में होंगे बदलाव
बता दें इस हफ्ते शो में काफी बदलाव भी देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार घर में इस वीकेंड का वार में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है। वहीं ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस शहनाज गिल का भाई शहबाज बदेशा है। अब शहबाज के घर में आने से क्या-क्या बदलाव होते हैं ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलने वाला है।
यह भी पढ़ें: ‘मुश्किल वक्त है, हमें दूर रखिए…’, Tanya Mittal के परिवार ने जारी किया बयान; नेगेटिविटी पर तोड़ी चुप्पी