Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ अपने ग्रैंड प्रीमियर के बेहद करीब है। शो के शुरू होने का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। मेकर्स शो के कंटेस्टेंट्स की तलाश कर रहे हैं। इस बीच अब शो की अप्रोच लिस्ट में एक और नया नाम शामिल हो गया है। सलमान खान के शो को लिए अब तक 50 से ज्यादा लोगों को अप्रोच किया जा चुका है। आइए जानते हैं कि अब किसे शो का ऑफर मिला है?
किसे ‘बिग बॉस 19’ के लिए किया गया अप्रोच?
biggboss.tazakhabar ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शो के लिए मशहूर हिप-हॉप जोड़ी Seedhe Maut को ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया है। सिद्धांत शर्मा (कैलम) और अभिजय नेगी (एनकोर एबीजे) जो जेन जी में बहुत पॉपुलर हैं। हालांकि, अभी इनके शो में आने की पुष्टि नहीं है, लेकिन शो के लिए मेकर्स से बातचीत चल रही है।
पहले किसे किया गया अप्रोच?
गौरतलब है कि अब तक बिग बॉस 19 के लिए मेकर्स ने गौरव खन्ना, नाजिम अहमद, जेन सेफी, जन्नत जुबेर, मि. फैजू, मिकी मेकओवर, धीरज धूपर, मीरा देओस्थले, श्रीराम चंद्रा, धनश्री वर्मा, मोनालिसा, रीम शेख, भाविका शर्मा, हुनर हाली, खुशी मुखर्जी, लक्ष्य चौधरी, साउंडस मौफाकिर, कनिका मान, मदालसा शर्मा, फ्लाइंग बीस्ट, मुनमुन दत्ता, राम कपूर और चित्रांशी ध्यानी के अलावा कई लोगों को शो के लिए अप्रोच किया गया है।
24 अगस्त को होगा प्रीमियर
बता दें कि इनमें से कुछ लोगों को लेकर चर्चा है कि वो ऑफर को रिजेक्ट कर चुके हैं। साथ ही देखने वाली बात होगी कि इनमें से कौन-कौन बिग बॉस 19 में नजर आता है। शो के प्रीमियर की बात करें तो 24 अगस्त को शो शुरू होने जा रहा है। शो के शुरू होने से पहले एक स्पेशल एपिसोड भी आएगा, जिसका नाम ‘अग्नि परीक्षा’ होगा। देखने वाली बात होगी कि इसमें क्या होने वाला है?
यह भी पढ़ें- Param Sundari का शानदार ट्रेलर रिलीज, सिद्धार्थ-जान्हवी की जोड़ी देख क्या बोले यूजर्स?