Bigg Boss 19: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ अपने प्रीमियर के करीब आता जा रहा है। शो को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है और हर कोई इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच अब शो के कंटेस्टेंट्स की फाइनल बातचीत लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है, जिनसे शो के लिए बात चल रही है। आइए जानते हैं कि ये नाम किसका है?
‘दिल से रफू’ एक्ट्रेस फाइनल बातचीत में
‘बिग बॉस 19’ से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि रवि-सरगुन प्रोडक्शन के शो ‘दिल से रफू’ की एक्ट्रेस कीर्ति चौधरी बिग बॉस 19 के लिए फाइनल बातचीत में हैं। इसी पोस्ट में आगे बताया गया है कि ‘दिल से रफू’ की अभिनेत्री कीर्ति चौधरी को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है।
बोल्ड और कॉन्फिडेंट वाइब
अभिनेत्री कीर्ति चौधरी अपनी बोल्ड और कॉन्फिडेंट वाइब के लिए जानी जाती हैं। अगर वो सलमान खान के शो के इस सीजन में आती हैं, तो वो शो के लिए एक निडर चेहरा साबित हो सकती हैं। हालांकि, अभी कीर्ति चौधरी की एंट्री कंफर्म नहीं हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि शो के मेकर्स की कंटेस्टेंट की कंफर्म लिस्ट में अभिनेत्री कीर्ति चौधरी का नाम आता है या नहीं?
24 अगस्त को होगा शो का प्रीमियर
इसके अलावा अगर बिग बॉस 19 की बात करें तो शो का पहला प्रोमो आ चुका है, जिसमें सलमान खान अपने अंदाज में नजर आ रहा है। शो का प्रोमो आने के बाद से फैंस में शो के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। हर कोई शो के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। शो का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। प्रीमियर से पहले एक ‘अग्नि परीक्षा’ नाम के स्पेशल एपिसोड की भी चर्चा है।
प्रीमियर से पहले ‘अग्नि परीक्षा’
देखने वाली बात होगी कि अगर प्रीमियर से पहले ‘अग्नि परीक्षा’ नाम का ये स्पेशल एपिसोड आता है, तो इसमें क्या-क्या होगा? सलमान खान का शो पहले ओटीटी पर आएगा और फिर इसी एपिसोड को टीवी पर ऑनएयर किया जाएगा। इसके अलावा सुनने में आया है कि इस बार बिग बॉस, पांच महीने तक चलेगा, जो बिग बॉस के इतिहास में सबसे लंबा सीजन होगा।
यह भी पढ़ें- National Film Awards के बदले में मांगते हैं पैसे… 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस का बड़ा दावा