Bigg Boss 19: बॉलीवुड सिंगर अमाल मलिक इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर रोज अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े दिलचस्प खुलासे करते हुए नजर आ रहे हैं। अमाल मलिक के सीक्रेट्स इस शो में सामने आ रहे हैं। उनके पारिवारिक रिश्तों से लेकर लव अफेयर्स तक शो में चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान के सामने अमाल ने बताया था कि वो सिंगल हैं, जबकि शो में वो अपनी लेडी लव को खास मैसेज देते हुए भी नजर आए। वहीं, अब अमाल मलिक ने सबके सामने अपने लव अफेयर्स पर भी बात की है।
शादी से पहले गर्लफ्रेंड ने अमाल को किया था फोन
अमाल मलिक ने मृदुल तिवारी और अशनूर कौर के सामने बताया कि हार्ट ब्रेक गाना बनाने से पहले उन्हें अपना दिमाग बंद करके 7 साल पहले ट्रांस्पोट होना पड़ता है। इसके बाद अमाल ने कॉन्सर्ट के दौरान हुए एक हादसे पर भी बात की। सिंगर कॉन्सर्ट के लिए स्टेज पर जा रहे थे और उन्हें उस लड़की का फोन आया, जिसे वो डेट कर रहे थे। लड़की ने अमाल को कहा कि उसकी शादी हो रही है, लेकिन वो अभी आएंगे तो वो नहीं करेंगी। हालांकि, उनके पेरेंट्स इस रिश्ते के खिलाफ थे और अमाल भी खुद को ‘दिलवाले’ का SRK मान बैठे थे।
‘बचना ऐ हसीनो’ की एक्ट्रेस जैसी हो गई थी एक्स गर्लफ्रेंड
ऐसे में अमाल मलिक ने उस लड़की को मना कर दिया क्योंकि उनके माता-पिता की इज्जत नहीं होती और उनकी भी नहीं होती। अमाल ने बताया कि उनकी और उस लड़की की मुलाकात तब हुई थी, जब दोनों बच्चे थे। दोनों 13-15 साल की उम्र से एक-दूसरे को जानते थे। अमाल ने बताया कि उस लड़की की हालत ‘बचना ऐ हसीनो’ की मिनीषा लाम्बा की तरह हो गई थी। उसकी शादी तो गई, लेकिन लड़के के साथ वाइब नहीं आई इतना ही नहीं एक शादी में अमाल परफॉर्म कर रहे थे और उस लड़की के हसबैंड ने अपने दोस्तों के साथ उन्हें पकड़ लिया और कॉर्नर में ले जाकर बताया कि उन्होंने क्या किया है?
#AmaalMallik opening up about his Heartbreak to #AshnoorKaur was truly emotional💔The way he shared how his past GF called on her wedding day w/ those words just hits hard. Behind the melodies, He too carries unspoken pain🥺Respect for his Honesty & strength🙌#AmaalMallikInBB19 pic.twitter.com/40OQ5mRaSw
---विज्ञापन---— 🥀 (@ItsPriiiuXo__) August 29, 2025
‘कबीर सिंह’ जैसे हो गए थे अमाल मलिक
उस आदमी ने बताया कि शादी के बाद उनकी पत्नी उन्हें देखती भी नहीं। फिर अमाल मलिक ने उस आदमी के फोन से अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को फोन करके समझाया और समझ गईं। उसके बाद उस आदमी ने सिंगर को थैंक्यू भी कहा। इसके अलावा अमाल मलिक ने ये भी खुलासा किया है कि जब कबीर सिंह आई थी, तब वो भी उसी फेज से गुजर रहे थे। यानी उन्होंने भी वही सब किया है, जो ‘कबीर सिंह’ फिल्म में शाहिद कपूर ने किया था।