Bigg Boss All Winners: बिग बॉस 18 का विनर 19 जनवरी को पता चल जाएगा। फिलहाल घर में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं जिनमें से कोई एक शो का विनर बनेगा। लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं अब तक के सीजन के जितने भी विनर्स बने हैं उनमें से कुछ को जनता ने काफी प्यार मिला है, वहीं कुछ को तो काफी हेट मिला है।
तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश यूं तो टीवी की काफी फेमस और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं लेकिन शो का विजेता बनने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी हेट मिला था। उन्हें ना तो दूसरे कंटेस्टेंट्स ने ज्यादा सपोर्ट मिला था और ना ही जनता द्वारा शो जीतने के बाद। हालांकि तेजस्वी के कई फैंस हैं जो उनकी जीत से काफी खुश हुए थे।
एमसी स्टेन
बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टेन की कल्ट फैन फॉलोइंग हैं, उनके रैप के दीवानों की संख्या ही नहीं है लेकिन वो भी बिग बॉस के विजेता कैसे बन गए, ये समझ में ही नहीं आया। एमसी स्टेन को भी शो जीतने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हेट मिला था।
Most 𝐋𝐨𝐯𝐞𝐝 BB winners
---विज्ञापन---Gauahar, Gautam, Shilpa, Sidharth & Rubina
Most 𝐇𝐚𝐭𝐞𝐝 BB winners
Juhi, Prince, Dipika, Tejasswi, MCStan & Munawar#BiggBoss
— Khabri 👂 (@real_khabri_1) January 15, 2025
जूही परमार
जूही परमार ने बिग बॉस सीजन 5 जीता था। टीवी की चहीती एक्ट्रेस रहीं जूही परमार ने श्वेता तिवारी की ही तरह बिग बॉस के शो में कदम रखा। शुरुआती दिनों में तो जूही को शो में काफी पसंद किया गया। लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे वो जनता के दिलों से उतरती चली गईं। हालांकि उनकी फैन फॉलोइंग ने उन्हें शो का विजेता बन गया।
प्रिंस नरुला
बिग बॉस सीजन 9 में हिस्सा लेने वाले प्रिंस नरुला को भी शो का विजेता बनाया गया था लेकिन उन्हें जनता का उतना प्यार नहीं मिला। प्रिंस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था।
दीपिका
बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका के भी यूं तो कई फैंस हैं लेकिन उन्हें भी शो जीतने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हेट मिला था। उन्हें भी विनर के तौर पर कुछ खास पसंद नहीं किया गया था। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला, रुबिना दिलैक, मुनव्वर फारूकी, गौहर खान कुछ ऐसे विनर्स हैं जिन्हें जनता ने जीतने के बाद भी काफी पसंद किया गया था।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर उस रात कैसे हुआ हमला? बेटे की नर्स ने बताया आखों-देखा हाल