---विज्ञापन---

क्या Bigg Boss 18 विनर बनेंगे ‘सिंगल पैरेंट’? Karan Veer Mehra का एडॉप्शन पर शॉकिंग खुलासा

Karan Veer Mehra: 'बिग बॉस 18' के विनर करण वीर मेहरा ने एडॉप्शन और सरोगेसी पर बात की है। वो सिंगल पैरेंट बनना चाहते थे और इसके बारे में उन्होंने कई खुलासे किए हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 6, 2025 17:16
Share :
Karan Veer Mehra
Karan Veer Mehra File Photo

Karan Veer Mehra: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में हिस्सा लेकर करण वीर मेहरा की किस्मत चमक गई है। इस शो ने करण को वो सब दिया जिसके वो हकदार थे और सालों से जिसके लिए वो तरस रहे थे। नाम, काम और पहचान पाने के साथ-साथ करण वीर मेहरा को इस शो की ट्रॉफी भी मिल गई। साथ ही साथ उनकी लाइफ में प्यार ने एक बार फिर दस्तक दी है। दो तलाक के बाद करण को चुम दरांग (Chum Darang) मिलीं और शो में वो उन्हें दिल दे बैठे।

बच्चा गोद लेना चाहते हैं करण वीर मेहरा?

अब उनकी और चुम की शादी होगी या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल उन्हें लेकर एक और शॉकिंग खबर सामने आ रही है। करण वीर मेहरा से हाल ही में एक इंटरव्यू में बच्चों को लेकर सवाल किया गया था। एक्टर से पूछा गया कि क्या वो अपनी लाइफ में बच्चे चाहते हैं? इसके जवाब में बिग बॉस विनर ने कहा, ‘हां, जरूर।’ इसके बाद करण वीर ने उस वक्त को लेकर भी खुलासा किया, जब वो बच्चा गोद लेने का फैसला कर चुके थे। करण ने रिवील किया कि वो एडॉप्शन के बारे में भी सोच चुके हैं।

---विज्ञापन---

एडॉप्शन और सरोगेसी पर क्या बोले करण वीर मेहरा?

करण ने कहा, ‘एक वक्त था जब मैं चाहता था मेरे बच्चे हों। मैं गोद लेने के बारे में सोच रहा था। मुझे एक गर्ल चाइल्ड चाहिए थी, लेकिन मुझे लगता है कि सिंगल फादर को नहीं देते हैं। बहुत स्ट्रिक्ट रूल्स हैं और नंबर बहुत देर से आता है। फिर सरोगेसी, बहुत सारी चीजें कर रहा था, लेकिन फिर मेरी बहन के दो खूबसूरत बच्चे हैं और मैंने लोन पे दिए हुए हैं उसको। मैं कभी भी ले सकता हूं। आउटसोर्स किया हुआ है अभी मैंने। तो एक है एडी और दूसरा है अवि। अविराज और अदविक, दोनों के नाम भी मैंने रखे हैं। इसलिए वो मेरी लाइफ में हैं मैं बहुत खुश हूं।’

यह भी पढ़ें: TV की सबसे महंगी एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ खोला बिजनेस, 1300 करोड़ की मालकिन बनीं Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट

सिंगल पैरेंट बनना नहीं है आसान

अब करण की बातें सुनकर तो लग रहा है जैसे वो सिंगल पैरेंट बनना तो चाहते थे, लेकिन अब वो अपनी बहन के बच्चों के साथ खुश हैं। वैसे भी सिंगल फादर को इतनी आसानी से बच्चे नहीं मिलते। इस प्रोसेस में काफी समय लगता है। वहीं, अब तो उनकी लाइफ में चुम की भी एंट्री हो चुकी है। वहीं, अब करण का ध्यान उनके करियर पर भी है, जो तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 06, 2025 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें