---विज्ञापन---

मुस्कान बामने के बाद घर में एक और इविक्शन! Bigg Boss 18 में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Eviction: बिग बॉस 18 के मिड वीक में मुस्कान बामने घर से बेघर हो गई हैं। खबर है कि एक और कंटेस्टेंट पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Oct 26, 2024 13:14
Share :
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Eviction
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Eviction.

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Eviction: रियलिटी शो बिग बॉस 18 से मुस्कान बामने का सफर खत्म हो चुका है। मेकर्स ने उन्हें मिड वीक में घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वीकेंड का वार से पहले हुए इस इविक्शन से फैंस भी शॉक्ड रह गए। हालांकि ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि आज और कल रात आने वाले वीकेंड का वार से एक और नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की छुट्टी हो जाएगी।

यानी कि इस हफ्ते घर में दो इविक्शन हो सकते हैं और मुस्कान के बाद जिसका नाम सामने आ रहा है, वो नायरा बनर्जी हो सकती हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक ऑफिशियली इविक्शन पर कोई अपडेट नहीं आया है लेकिन अगर नायरा घर से बेघर होती हैं तो फैंस को बड़ा झटका लगेगा।

---विज्ञापन---

बिग बॉस के घर में पहला डबल इविक्शन

फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ के ट्वीट के मुताबिक, बिग बॉस 18 को लेकर जो लेटेस्ट अपडेट आया है, वो डबल इविक्शन से जुड़ा हुआ है। ट्वीट में बताया जा रहा है कि मुस्कान बामने के इविक्शन के बाद वीकेंड का वार में एक और इविक्शन होगा। नायरा बनर्जी इस हफ्ते वीकेंड का वार से बेघर हो सकती हैं। हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले अपकमिंग एपिसोड में ही पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: मुस्कान बामने को बेघर होते ही इस बात का हुआ पछतावा, किए कई खुलासे

कौन कौन कंटेस्टेंट हैं नॉमिनेटेड

बता दें कि गुरुवार की रात आए एपिसोड में मुस्कान बामने के इविक्शन के बाद बिग बॉस ने घरवालों से कहा था कि जो 4 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स हैं, उनमें से किसी एक का इविक्शन वीकेंड का वार में होना तय है। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की बात करें तो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए विवियन डीसेना, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल नॉमिनेट हुए थे। इनमें से मुस्कान नॉमिनेट हो चुकी हैं।

3 कंटेस्टेंट्स को मिला एक्सपायरी सून

दरअसल, बीते दिनों बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा और आरफीन खान को एक टास्क दिया था, जिसमें उन्हें सभी घरवालों को रैंकिंग देनी थी। यह रैंकिंग कंटेस्टेंट्स के घर में योगदान पर बेस्ड थी। टास्क के दौरान सबसे लास्ट नंबर तजिंदर पाल सिंह बग्गा और मुस्कान बामने को मिली थी। दोनों को एक्सपायरी सून नाम का नेकलेस पहनाया गया था। वहीं आरफीन खान के एक स्टेटमेंट की वजह से उनकी पत्नी सारा को भी एक्सपायरी सून नेकलेस दिया गया।

इस वजह से हुई मुस्कान की छुट्टी

बीती रात जब बिग बॉस ने तीनों एक्सपायरी सून कंटेस्टेंट्स को घर में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर वोट देने को कहा गया तो सबसे ज्यादा घरवालों के वोट मुस्कान बामने को मिले। उन्हें 6 वोट मिले थे, जिसकी वजह से मिड वीक में उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया। अब अगर वीकेंड का वार पर सलमान खान नायरा बनर्जी को घर से बेघर करते हैं, तो यह फैंस के लिए काफी शॉकिंग होगा। फिलहाल फैंस शो को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Oct 26, 2024 01:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें