---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: टॉर्चर टास्क क्या? इनसाइड डिटेल लीक, संचालक और जेलर कौन?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में अब कंटेस्टेंट के बीच टाइम गॉड बनने की होड़ लगी हुई है। इसके लिए तो बिग बॉस ने एक टास्क दिया है जिसे टॉर्चर टास्क का नाम दिया गया है, जिसमें घर की लड़कियां लड़कों की वाट लगाने वाली हैं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 20, 2024 13:46
Share :
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) शो को देखने वालों की लिस्ट लंबी है। लेकिन बीते कुछ दिनों से कहीं न कहीं एक ही मुद्दे की वजह से शो बोरिंग हो रहा था। वहीं अब घर में तीन हसीनाओं की एंट्री हो गई है, जिन्होंने घर के मर्दों के होश अपनी बोल्डनेस से बढ़ा दिए हैं। उनकी हॉटनेस और ग्लैमर लुक से सर्दी के मौसम में घर के अंदर गर्मी बढ़ गई है। इसी बीच बिग बॉस ने टाइम गॉड (Time God) के लिए एक ऐसा टास्क दिया है जो काफी इंटरेस्टिंग है। बीते दिन के शो के लास्ट में और नए प्रोमो में दिखाया गया है कि आज आने वाले एपिसोड (torture task) में लड़कों की शामत आने वाली है। इसी बीच अब एपिसोड आने से पहले इस टास्क की इनसाइड डिटेल लीक हो गई है।

क्या है टॉर्चर टास्क

बिग बॉस के घर में नया टाइम गॉड बनने की रेस शुरू हो गई है। हालांकि अभी रजत दलाल टाइम गॉड हैं, लेकिन अब बहुत जल्द उनके हाथ से ये पावर जाने वाली है। दरअसल बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया है जिसमें सभी लड़कियां घर के लड़कों को टॉर्चर करेंगी और उनसे इस रेस से क्वीट करने के लिए मजबूर करेंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: KBC 16: पुलिस वाली से डरे Amitabh Bachchan, बोले हमें हथकड़ी मत लगाना

टॉर्चर टास्क की इनसाइड डिटेल लीक

हालांकि ये टॉर्चर टास्क आज आने वाला है, लेकिन इससे पहले बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस लाइव फीड पर एक अपडेट आया है। इसमें शो से जुड़ी कुछ जानकारी लीक कर दी गई है। दरअसल इस टास्क में वैसे तो कांटे की टक्कर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच में है। वहीं बिग बॉस ने दांव खेलते हुए, रजत दलाल को संचालक की भूमिका निभाने का जिम्मा दिया है।

---विज्ञापन---

वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हसीनाओं को मिली स्पेशल पावर

अब घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली तीन हसीनाओं एडिन, अदिति और यामिनी को स्पेशल पावर दी गई है। हालांकि घर में पहले से ही दो वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट मौजूद हैं, लेकिन नए सदस्यों को बिग बॉस ने जेलर बनाया है जो अपनी पावर का खास इस्तेमाल करते नजर आएंगी।

टास्क में तड़का भी है

वहीं टास्क में असली तड़का लगाने के लिए बिग बॉस ने दिग्विजय, अविनाश, विवियन और करणवीर मेहरा के साथ तेजिन्द्र बग्गा को एक-एक पार्टनर दिया है जो उन्हें परेशान करके मजबूर करेंगे की वो टास्क से क्वीट कर जाएं और वो टाइम गॉड के कंटेंडर बन जाएं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फाइलिस्ट हो सकता है बेघर! वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर, किसे मिले कम वोट

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 20, 2024 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें