---विज्ञापन---

टाइम गॉड Shrutika ने रैंकिंग में फिर पलट दी बाजी, Digvijay, Chum, Karan रह गए हक्के-बक्के

Bigg Boss 18 Shrutika Arjun Time God: 'बिग बॉस 18' में श्रुतिका अर्जुन ने एक बार फिर खेला कर दिया है। दोस्तों की पीठ में एक बार फिर उन्होंने छूरा घोंप दिया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 20, 2024 13:36
Share :
Bigg Boss 18 Shrutika Arjun Time God
Bigg Boss 18 Shrutika Arjun Time God

Bigg Boss 18 Shrutika Arjun Time God: ‘बिग बॉस 18’ में इन दिनों काफी ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज मिल रहा है। फैंस लगातार शो को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। शो में जब से श्रुतिका अर्जुन टाइम गॉड बनी हैं, तभी से ही गेम में काफी कुछ दिलचस्प चीजें देखने को मिल रही हैं। हाल ही में दिग्विजय राठी का सफर घर में खत्म हो गया है लेकिन इसमें भी सबसे ज्चादा चर्चे श्रुतिका के ही हो रहे हैं। आखिर कैसे श्रुतिका ने एक बार फिर खेला कर दिया, चलिए आपको बताते हैं।

श्रुतिका ने रैंकिग में किया खेल

श्रुतिका को बिग बॉस द्वारा एक टास्क दिया गया था जिसमें उन्हें सभी घरवालों को योगदान के आधार पर रैंक करना था। इस दौरान श्रुतिका ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया जिससे कि वो अब ट्रोल होने लगी हैं। इस टास्क में श्रुतिका ने सबसे पहले नबंर पर रजत दलाल को रखा जबकि उनकी सबसे अच्छी दोस्त चुम दरांग को उन्होंने तीसरे नंबर पर रखा। वहीं दूसरे नंबर पर श्रुतिका ने अपने दुश्मन अविनाश का नाम लिया, जो कि चौंकाने वाला था। क्योंकि श्रुतिका ने पहले दो पायदान पर अपने किसी दोस्त को नहीं रखा।

---विज्ञापन---

 

दोस्तों की पीठ में मारा छूरा

श्रुतिका ने इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चुम दरांग तो चौथे नंबर पर करणवीर को रखा लेकिन पांचवे नंबर पर उन्होंने एक बार फिर सारा को रख दिया और अपनी दोस्त शिल्पा शिरोडकर को एक नंबर नीचे छठे पायदान पर जगह दी। हर कोई श्रुतिका की इस रैंकिंग से काफी हैरान नजर आया। वहीं अपने दोस्त दिग्विजय राठी को इस लिस्ट में श्रुतिका ने चाहत, ईशा और कशिश से भी नीचे 11वें नबर पर  जगह दी। इसी के बाद बॉटम 6 लोगों में वोटिंग हुई और दिग्विजय राठी को घर से बाहर निकलना पड़ा।

घरवालों ने दिग्विजय को निकाला बाहर

रैंकिंग के इस टास्क के बाद बिग बॉस ने बाकी घरवालों को वोट करने के लिए कहा उन बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स में से जिन्हें वो घर से बेघर करना चाहते हैं। इसके बाद चुम दरांग, करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, दिग्विजय ने मिलकर यामिनी का नाम लिया। वहीं शिल्पा ने एडिन का नाम लिया। जबकि दिग्विजय के लिए रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, सारा, कशिश कपूर, एडिन, ईशा और यामिनी ने दिग्विजय का नाम लेकर उन्हें घर से बेघर कर दिया।

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में डबल इविक्शन! दिग्विजय राठी के बाद ये कंटेस्टेंट होगा बेघर

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 20, 2024 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें