---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के घर में बड़ा बदलाव, ‘कैप्टन रूम’ नहीं तो फिर क्या होगा खास?

Bigg Boss 18: टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन के शुरू होने में अब बस तीन दिन का टाइम रह गया है। शो के शुरू होने से पहले इस बार बड़े बदलाव की खबर आ रही है। आइए जानते हैं कि इस बार ऐसा क्या होने वाला है?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 3, 2024 13:35
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो के शुरू होने में अब बस तीन ही दिन का समय रह गया है। ऐसे में इसको लेकर फैंस में एक्साइमेंट तो बढ़ना लाजिमी है। हालांकि शो के शुरू होने से पहले अब खबर आ रही है कि शो में इस बार बड़ा बदलाव किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर इस बार शो को लेकर ऐसा क्या अपडेट सामने आया है?

बिग बॉस 18 में बड़ा बदलाव

दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स देने वाले सोशल मीडिया (एक्स) अकाउंट बिग बॉस तक ने अपने हालिया पोस्ट में बिग बॉस के 18वें सीजन को लेकर अपडेट दिया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि इस बार बिग बॉस 18 के घर में जेल तो है, लेकिन कैप्टन का कमरा नहीं है। गौरतलब है कि बिग बॉस के हर सीजन में कैप्टन के लिए एक खास कमरा होता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है बल्कि ऐसी बस चर्चा हो रही है।

---विज्ञापन---

घर में होगी जेल!

साथ ही कहा जा रहा है कि इस बार के सीजन में बिग बॉस के घर में जेल होगा। कई सालों बाद ऐसा होने जा रहा है कि शो के घर में फिर से जेल देखने को मिलेगी। अगर ये खबरें सच निकलती हैं, तो जाहिर है कि इस बार तो जिस कंटेस्टेंट को सजा मिलेगी उसकी वॉट लगने वाली है। गौरतलब है कि हाल ही में शो को लेकर ये भी खबर आई थी कि इस बार के सीजन में कोई लाइव फीड नहीं होगा।

फैंस में शो को लेकर एक्साइटमेंट

लेकिन जियो सिनेमा ने फिर इसे क्लियर कर दिया और बताया कि बिग बॉस का लाइव फीड नहीं थमेगा यानी दर्शकों शो की लाइव फीड देख सकेंगे और ये बस अफवाहें थी। अब शो के आने के बाद ही इसके सभी जानकारियां मिल पाएंगी। इसके साथ ही अगर इस बार के सीजन में आने वाले कंटेस्टेंट की बात करें तो कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि कितने लोग शो में आएंगे और कितने नहीं।

तीन दिन बाद होगा प्रीमियर

बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात 9 बजे से स्ट्रीम होगा। शो के प्रीमियर को कलर्स और जियो सिनेमा पर देख सकेंगे। फैंस दिल थाम कर शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि इस बार शो में क्या खास और अलग होगा?

यह भी पढ़ें- नाक से बह रहा था खून, फिर भी क्यों हंस रही थी Iffat Shaikh? भाई के जुल्मों पर बहन का चौंकाने वाला खुलासा

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 03, 2024 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें