Shilpa Shirodkar Eviction Interview: बिग बॉस 18 का फिनाले वीक चल रहा है। घर में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। बीते एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर का सफर शो से खत्म हो गया। उनके एविक्शन से जहां फैंस को झटका लगा है, वहीं खुद शिल्पा भी अपने एविक्शन से खुश नहीं हैं। खैर बिग बॉस 18 से बाहर आ चुकीं शिल्पा ने अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील किए हैं। इसके अलावा विवियन डीसेना के साथ अपने बॉन्ड पर काफी सारी बातें की हैं। बता दें शिल्पा के एविक्शन से विवियन काफी इमोशनल हो गए थे। उन्होंने ये भी एक्सेप्ट किया था कि शो के दौरान उन्होंने शिल्पा को काफी कुछ बुरा बोला था जिसका उन्हें गिल्ट है।
करण ने हमेशा निभाई दोस्ती
टेली टॉकीज को दिए इंटरव्यू में शिल्पा शिरोडकर ने विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बात की। शिल्पा ने कहा, ‘करण ने मेरा हमेशा साथ दिया है। हर वीकेंड का वार में करण को सब कहते थे कि वो मुझसे दोस्ती तोड़ दे। मैं उसे धोखा दे रही हूं लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। वह मजबूती के साथ मेरे साथ खड़ा रहा और उसने अपनी दोस्ती निभाई।’
One of the highlights of the season – Shilpa maa-bete bond with Karanveer & Vivian (karan-arjun)
Well played, Shilpa ji 👏 pic.twitter.com/dDOAvsS0g7
---विज्ञापन---— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 15, 2025
विवियन के साथ बना पहला रिश्ता
विवियन के साथ अपने बॉन्ड पर बात करते हुए शिल्पा ने कहा, ‘बिग बॉस 18 में मेरा पहला रिश्ता विवियन के साथ बना था। मुझे ऐसा लगता है कि जब से उसने अविनाश मिश्रा के साथ दोस्ती की और उनका अलग ग्रुप बना उसके बाद से विवियन के दिमाग में शायद अविनाश ने डाला होगा या मुझे नहीं पता लेकिन अविनाश ने कहा था कि विवियन को वह समझाता था कि उसके लिए क्या सही है और क्या नहीं।’
यह भी पढ़ें: Shilpa Shirodkar ने 2 कंटेस्टेंट्स पर निकाली भड़ास, बोलीं- जिंदगी में कभी नहीं मिलूंगी
दोस्ती पर किया शॉकिंग खुलासा
शिल्पा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि विवियन भी अविनाश की बातों में आने लगा था इसलिए उसका रिएक्शन मेरी तरफ चेंज होने लगा था। उसी दौरान विवियन की वाइफ नूरन अली आईं और मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा था। इसके बाद विवियन मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे क्लियरिटी की बात की।’
What an end to this EPIC journey!❤️
A trio we never thought we needed. It all started with love that was unspoken. From banters, arguments to moments of turmoil, this friendship has been through its own share of hardships. But as they say, some bonds can never be broken. Who… pic.twitter.com/36Dw02pa6O
— Shilpa shirodkar (@Shilpashirodkr) January 16, 2025
अविनाश को थी इनसिक्योरिटी?
शिल्पा शिरोडकर ने ये भी बताया कि अविनाश मिश्रा को उनके, करण और विवियन के कनेक्शन से काफी इनसिक्योरिटी थी। उन्हें लगता था कि हर वीकेंड का वार में सिर्फ इन्हीं तीनों के बारे में बातें हो रही हैं। इसके बाद अविनाश ने अपनी गेम में बदलाव किया और विवियन इसे देख नहीं पा रहे थे। इस दौरान शिल्पा ने अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट्स भी बताए। शिल्पा ने कहा कि उनके हिसाब से टॉप 3 में करण, विवियन और चुम दरांग को होना चाहिए।