---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Karanveer-Chum के बाद अब Shilpa ने पूछा Vivian से सवाल, पार्टी में ना बुलाने पर कसा तंज

Shilpa Shirodkar on Vivian Dsena: 'बिग बॉस 18' के बाद विवियन डीसेना की पार्टी में कई कंटेस्टेंट्स आए लेकिन शिल्पा, चुम और करणवीर इस दौरान नहीं थे। अब जब शिल्पा से पूछा गया कि वो क्यों नहीं थीं पार्टी में, तो जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Jan 28, 2025 09:53
Shilpa Shirodkar
Shilpa Shirodkar

Shilpa Shirodkar on Vivian Dsena: बिग बॉस 18 तो खत्म हो गया है लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शो खत्म होने के बाद रनर अप रहे विवियन डीसेना की पत्नी ने उनके सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी रखी, जिसमें कई कंटेस्टेंट्स पहुंचे लेकिन यहां पर कुछ कंटेस्टेंट्स नजर नहीं आए। करणवीर, कशिश, चुम, श्रुतिका और शिल्पा को इस पार्टी से दूर रखा गया। अब करणवीर और चुम के बाद शिल्पा शिरोडकर ने भी विवियन से इस पर सवाल पूछ डाला है। जब शिल्पा से पूछा गया कि वो पार्टी में क्यों नहीं थीं, तो शिल्पा ने क्या कुछ कहा चलिए आपको बताते हैं।

विवियन की पार्टी में क्यों नहीं पहुंचीं शिल्पा?

शिल्पा शिरोडकर बीते सोमवार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां उनसे पूछा गया कि वो विवियन की पार्टी में क्यों नहीं थीं। इस पर शिल्पा ने जवाब दिया कि ये बात तो आप जाकर खुद विवियन से ही पूछिए। उसने क्यों नहीं बुलाया मुझे पार्टी में, इसका जवाब आपको विवियन ही दे पाएंगे। शिल्पा की इस बात को सुनकर पैपराजी ने बताया कि विवियन की पत्नी ने कहा था कि जिन्होंने उन्हें तकलीफ पहुंचाई है, उन लोगों को नहीं बुलाया। पैपराजी के इस जवाब को सुनकर शिल्पा ने हैरान होते हुए कहा कि मैंने हर्ट किया है विवियन को? उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मुझे तो नहीं पता चला कि मैंने कब हर्ट कर दिया है विवियन को।

---विज्ञापन---

विवियन की पत्नी ने दिया था जवाब 

इससे पहले जब विवियन और उनकी पत्नी नूरन अली भारती सिंह के पॉडकास्ट में हिस्सा लेने के लिए शामिल हुए थे, तो उनसे पूछा गया कि उन्होंने करणवीर, चुम और शिल्पा को क्यों नहीं बुलाया तो इस पर विवियन तो कुछ नहीं बोले लेकिन उनकी पत्नी नूरन ने कहा कि ये एक सरप्राइज पार्टी थी और मैंने सिर्फ उन्हीं लोगों को बुलाया था जिन्होंने हमें हर्ट नहीं किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Private Secretary एक्ट्रेस का हुआ निधन, बेटे ने फैन्स को दी बुरी खबर

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 28, 2025 09:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें