Shilpa Shirodkar on Vivian Dsena: बिग बॉस 18 तो खत्म हो गया है लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शो खत्म होने के बाद रनर अप रहे विवियन डीसेना की पत्नी ने उनके सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी रखी, जिसमें कई कंटेस्टेंट्स पहुंचे लेकिन यहां पर कुछ कंटेस्टेंट्स नजर नहीं आए। करणवीर, कशिश, चुम, श्रुतिका और शिल्पा को इस पार्टी से दूर रखा गया। अब करणवीर और चुम के बाद शिल्पा शिरोडकर ने भी विवियन से इस पर सवाल पूछ डाला है। जब शिल्पा से पूछा गया कि वो पार्टी में क्यों नहीं थीं, तो शिल्पा ने क्या कुछ कहा चलिए आपको बताते हैं।
विवियन की पार्टी में क्यों नहीं पहुंचीं शिल्पा?
शिल्पा शिरोडकर बीते सोमवार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां उनसे पूछा गया कि वो विवियन की पार्टी में क्यों नहीं थीं। इस पर शिल्पा ने जवाब दिया कि ये बात तो आप जाकर खुद विवियन से ही पूछिए। उसने क्यों नहीं बुलाया मुझे पार्टी में, इसका जवाब आपको विवियन ही दे पाएंगे। शिल्पा की इस बात को सुनकर पैपराजी ने बताया कि विवियन की पत्नी ने कहा था कि जिन्होंने उन्हें तकलीफ पहुंचाई है, उन लोगों को नहीं बुलाया। पैपराजी के इस जवाब को सुनकर शिल्पा ने हैरान होते हुए कहा कि मैंने हर्ट किया है विवियन को? उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मुझे तो नहीं पता चला कि मैंने कब हर्ट कर दिया है विवियन को।
विवियन की पत्नी ने दिया था जवाब
इससे पहले जब विवियन और उनकी पत्नी नूरन अली भारती सिंह के पॉडकास्ट में हिस्सा लेने के लिए शामिल हुए थे, तो उनसे पूछा गया कि उन्होंने करणवीर, चुम और शिल्पा को क्यों नहीं बुलाया तो इस पर विवियन तो कुछ नहीं बोले लेकिन उनकी पत्नी नूरन ने कहा कि ये एक सरप्राइज पार्टी थी और मैंने सिर्फ उन्हीं लोगों को बुलाया था जिन्होंने हमें हर्ट नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Private Secretary एक्ट्रेस का हुआ निधन, बेटे ने फैन्स को दी बुरी खबर