Salman Khan Bashed Karanveer Mehra on WKV: बिग बॉस 18 में हाल ही में श्रुतिका अर्जुन का एविक्शन देखने को मिला। श्रुतिका के एविक्शन से हर कोई हैरान है। हालांकि इस एविक्शन के बाद वीकेंड का वार पर चाहत पांडे का भी एविक्शन हो गया है, जो कि अभी दिखाया नहीं गया है। श्रुतिका-चाहत के एविक्शन के बाद अब सवाल ये है कि क्या करणवीर मेहरा का भी एविक्शन हो जाएगा। हम ऐसा इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि सलमान ने करणवीर को बाहर आने के लिए कह दिया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
सलमान ने करणवीर को लगाई डांट
सलमान खान ने वीकेंड का वार पर सलमान खान को लताड़ लगाई है। सलमान ने करणवीर से पूछा कि आप पूरे भारत को बस एक सवाल का जवाब दे दीजिए। अगर आपको ट्रॉफी जीतनी है तो चुम को टिकट टू फिनाले जिताकर कैसे जीत सकते हैं। करणवीर मेहरा ने सलमान के सवाल पर जवाब दिया कि मुझे लगता है कि मैं टॉप 5 में चला जाऊंगा। इस पर सलमान खान ने कहा कि आप बहुत ज्यादा महान हो, आप एक काम करिए। आप आ जाओ बाहर। करणवीर के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था।
चुम पर भी सलमान ने साधा निशाना
चुम दरांग को लेकर भी सलमान खान ने कई सवाल किए। सलमान ने चुम से पूछा कि आप स्टेचर को अपने सीने पर रखकर क्या कर रही थीं। चुम ने इस पर कहा कि सर उसका वजन बहुत ज्यादा हो गया था, इसलिए मैं उठा नहीं पा रही थी। सलमान ने कहा कि इससे नेशनल टीवी पर ऐसा लग रहा था कि विवियन बहुत ज्यादा एग्रेसिव हो रहे हैं या तो फिर आप चाहते ही नहीं थे कि विवियन इस टास्क को पूरा कर सके।
विवियन से भी सलमान ने किए सवाल
विवियन डीसेना से भी सलमान खान ने कुछ सवाल किए हैं, जिनका जवाब उनके पास नहीं था। सलमान ने विवियन से पूछा कि आपको चुम से बात करना ज्यादा जरूरी था लेकिन जिन दो लोगों ने आपको सपोर्ट किया, आपने उन लोगों की सुनी ही नहीं। सलमान ने कहा कि आपको बस चुम से बात करनी थी और अपना जीता हुआ टिकट टू फिनाले ऐसे ही दे देना था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Shrutika ने Chum-Karan को किया एक्सपोज, कर दिए 5 बड़े खुलासे!