Bigg Boss 18 Opening Voting Trend: बिग बॉस 18 के फिनाले वीक में अब 7 कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से कड़ा मुकाबला कर रहे हैं। फिनाले 19 जनवरी को होगा लेकिन उससे पहले ही मिड वीक एविक्शन के जरिए एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो जाएगा। अब बिग बॉस ने हाल ही के एपिसोड में ये अनाउंस किया कि इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन के लिए पूरा घर नॉमिनेट है, जिनमें से किसी एक या फिर दो कंटेस्टेंट्स का सफर फिनाले से पहले ही खत्म हो जाएगा। चलिए आपको बताते हैं ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से आखिर किस पर एविक्शन की तलवार सबसे ज्यादा लटक रही है।
रजत दलाल को अब तक सबसे ज्यादा वोट्स
बिग बॉस 24*7 के पोस्ट के मुताबिक रजत दलाल को अब तक सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं। उन्होंने अपने पहले नबंर के पायदान को बरकरार रखा हुआ है। रजत दलाल की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, ऐसे में उनके फाइनल में जाने के पूरे-पूरे चांस बने हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा का नाम सामने आ रहा है। उन्हें दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट्स अब तक मिले हैं। इस पूरे ट्रेंड में बदलाव मुश्किल ही है क्योंकि जनता इसी क्रम के मुताबिक ही कंटेस्टेंट्स को पसंद कर रही है।
FINALE WEEK MID-Week EVICTION Opening voting trends !!
1) #RajatDalal
2) #KaranveerMehra
3) #VivianDsena
4) #ChumDarang
5) #AvinashMishra
6) #EishaSingh
7) #ShilpaShirodkar---विज्ञापन---Eisha & Shilpa are in danger zone. #BiggBoss18 #BiggBoss #BB18
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 14, 2025
चुम ने मारी टॉप 5 में एंट्री
ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से चुम दरांग को चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं, जिसका मतलब है कि अगर इसी ट्रेंड को आधार माना जाए तो वो भी शो के टॉप 5 में जा रही हैं। चुम को लेकर हाल ही में वीकेंड का वार पर करणवीर ने भी कहा था कि उन्हें विश्वास है कि चुम टॉप 5 में जाएंगी ही।
शिल्पा शिरोडकर का सफर होगा खत्म?
अब वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से शिल्पा शिरोडकर को ही अब तक सबसे कम वोट्स मिले हैं। अगर यही ट्रेंड आखिर तक भी रहा तो शिल्पा को फिनाले से पहले ही एविक्ट कर दिया जाएगा, हालांकि मेकर्स हमेशा कोई ना कोई खेला कर सकते हैं और किसी और को बेघर कर सकते हैं। अगर मिड वीक एविक्शन के दौरान किन्हीं दो कंटेस्टेंट्स को बेघर किया गया तो ईशा सिंह पर भी एविक्शन की तलवार लटक रही है क्योंकि वो अब तक बॉटम 2 में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Karanveer संग रिश्ते के सवाल पर क्या बोलीं Chum? ‘लड़ाई’ की बात पर दिया ये जवाब