---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: टाइम गॉड Shrutika से क्यों बदला ले रहे बिग बॉस? टारगेट करने के मिले 5 सबूत

Bigg Boss 18 Time God Shrutika Arjun: 'बिग बॉस 18' में श्रुतिका की गेम को मेकर्स ने एक्सपोज करके रख दिया है। जिस तरह से एक के बाद एक 5 बार बिग बॉस ने चाल चली है, उसे देखकर हर कोई हैरान है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 20, 2024 08:09
Share :
Bigg Boss 18 Time God Shrutika Arjun
Bigg Boss 18 Time God Shrutika Arjun

Bigg Boss 18 Time God Shrutika Arjun: ‘बिग बॉस 18’ में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में टाइम गॉड बनीं श्रुतिका अर्जुन के खिलाफ बिग बॉस ने ऐसी चाल चली जिससे हर कोई उनके खिलाफ हो गया। इधर घर से दिग्विजय राठी भी बेघर हो गए हैं लेकिन जनता की वोटिंग के दम पर नहीं बल्कि घरवालों के ही वोटों के आधार पर। इसके बाद भी दिग्विजय के फैंस द्वारा श्रुतिका को बहुत बैश किया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं बिग बॉस ने कैसे श्रुतिका के खिलाफ चाल चली है।

श्रुतिका को बताया कन्फ्यूज्ड सदस्य

सबसे पहले टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन पर तंज कसते हुए बिग बॉस ने कन्फ्यूज्ड बताया। बिग बॉस ने टास्क से पहले से ही अनाइंसमेंट करते हुए पूछ लिया सभी घरवालों से कि क्या उन्हें भी लगता है कि श्रुतिका  सबसे कंफ्यूज्ड सदस्य हैं। इस पर आधे घरवालों ने हां में जवाब दिया जिसमें से करणवीर भी एक थे।

---विज्ञापन---

श्रुतिका के टास्क खेलने पर उठाया सवाल

इसके अलावा जब राशन और नॉमिनेशन में बदलाव का टास्क चल रहा था, श्रुतिका की हर बात पर बिग बॉस तंज कसते हुए नजर आए। उन्होंने श्रुतिका के स्टाइल को कॉपी करते हुए कहा कि श्रुतिका अच्छे से टास्क कीजिए आप। बार-बार वो बीच टास्क में ही टाइम गॉड को सुनाते हुए नजर आए।

राशन देकर पूरे घर को नॉमिनेट

टास्क खत्म होने के बाद जब श्रुतिका ने बिग बॉस से एक बार रिक्वेस्ट की कि थोड़ा राशन और दे दीजिए, इस पर बिग बॉस ने श्रुतिका को खरी-खोटी सुनाते हुए बिना कोई भी ऑप्शन दिए पूरे घर को ही नॉमिनेट कर दिया। इसके बाद काफी घरवाले श्रुतिका से फिर सवाल करने लगे।

श्रुतिका की गेम को किया एक्सपोज

श्रुतिका की गेम को भी बिग बॉस ने पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया। उनके टास्क के दौरान के वीडियो को चुम और करणवीर को दिखाया गया, जिसके बाद वो सभी घरवालों के सवालों के कटघरे में आ गईं।

श्रुतिका को दिया बॉटम कंटेस्टेंट चुनने का मौका

इसके अलावा बिग बॉस ने श्रुतिका को ही बॉटम के कुछ कंटेस्टेंट्स चुनने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने दिग्विजय राठी को भी बॉटम के 6 कंटेस्टेंट्स में रखा। श्रुतिका को एक बार फिर इस फैसले को लेकर बैशिंग का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: टाइम गॉड Shrutika ने नॉमिनेशन में किया ‘खेला’, देखते रह गए Chum और Karan

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 20, 2024 07:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें