Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का फिनाले वीक शुरू हो चुका है। हर कोई अपने अंदाजे से टॉप 5 बता रहा है। करणवीर मेहरा ने भी घरवालों के सामने टॉप 5 के नाम रिवील किए हैं। इनमें इन दो प्रमुख कंटेस्टेंट के नाम गायब हैं। आइए जानते हैं कि करण ने किसका-किसका नाम लिया है?
करणवीर मेहरा के टॉप 5
बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले करणवीर मेहरा ने टॉप 5 के नाम रिवील किए हैं। इनमें रजत दलाल और ईशा सिंह का नाम गायब हैं। इस पर दोनों कंटेस्टेंट ने सवाल उठाए। दरअसल, फिनाले वीक शुरू हो चुका है। बीते दिन पत्रकार वार्ता के दौरान घर के सभी कंटेस्टेंट को तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। आज घरवालों के अलग हालात थे। आम बातचीत में उनमें आपस में नाराजगी नहीं दिखती। ऐसी ही एक डिसकशन के दौरान रजत ने करणवीर से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिनका जवाब देते ही फिर घर का माहौल गर्म हो गया।
करण के टॉप 5 से रजत-ईशा गायब
रजत दलाल ने करण से पूछा, चलो करण भाई आपके हिसाब से अगला कौन आउट होगा? इस पर करण टॉप 5 के नाम रिवील करते हैं। उनके अनुसार उनके अलावा विवियन, शिल्पा, चुम और अविनाश टॉप 5 में जाएंगे। ऐसे में पहले ईशा पूछती हैं, कि हम दोनों (ईशा और रजत) ही आउट हैं फिर उसके बाद रजत भी निराश हालत में बता ही देता है कि तुमने हमें टॉप 5 में रखा ही नहीं।
#Livefeed !! #Rajat :- Chalo karan bhai ab aapke hisab se kaun out hoga? #Karan :- Meine toh apne top 5 bata diye… (karan, Vivian, Shilpa, Chum & Avinash) #Eisha :- Hum dono hi out hai phir #Rajat :- Tumne hamko top 5 me rakha hi nahi.. #BiggBoss18pic.twitter.com/b0hganyTWb
---विज्ञापन---— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 13, 2025
19 जनवरी 2025 को फिनाले
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होगा। शो में इस वक्त सात कंटेस्टेंट मौजूद हैं, जिनमें रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, चुम दरांग और करणवीर मेहरा हैं। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि इन सातों में से कौन टॉप पांच में जाएगा। हाल ही में चाहत पांड़े शो से बाहर हो गई हैं।
शो की ट्रॉफी भी रिवील
इसके अलावा शो के 18वें सीजन की ट्रॉफी की झलक भी रिवील हो गई है। जी हां, मेकर्स ने हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में शो की इस सीजन की ट्रॉफी की झलक दिखाई गई है। इसके साथ ही प्रोमो में सलमान खान भी नजर आ रहे हैं। साथ ही प्रोमो में वीडियो में सलमान ने शो के ग्रैंड फिनाले की डेट और टाइम भी रिवील किया है। अब देखने वाली होगी कि शो के 18वें सीजन की ट्रॉफी कौन बाहर लेकर आता है?
यह भी पढ़ें- Game Changer की कमाई घटने पर 45 लोगों के खिलाफ FIR, फिल्म लीक से जुड़ा है मामला