Karanveer Mehra: टीवी का मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है। शो को उसके 18वें सीजन का विनर मिल चुका है। करणवीर मेहरा, सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के विनर बने हैं। विनर बनने के बाद सोशल मीडिया पर करण के तमाम फोटोज और वीडियो सामने आए हैं। इतना ही नहीं बल्कि करणवीर को सिद्धार्थ शुक्ला से कंपयेर भी किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि इस पर करण का क्या कहना है?
सिद्धार्थ शुक्ला से कंपयेर किया गया
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 का विनर बनते ही करणवीर को सिद्धार्थ शुक्ला से कंप्येर किया जाने लगा। इसको लेकर सोशल मीडिया पर की तरह की बातें भी हो रही हैं और यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच इस पर करण के रिएक्शन का भी एक वीडियो सामने आया है। instantbollywood पर सामने आए करण के वीडियो में देखा जा सकता है कि करण कह रहे हैं कि मेरी ट्रॉफी भी उसके जैसी ही है, वो बहुत अच्छा लड़का था।
हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे
करण ने कहा कि हमने बहुत ज्यादा टाइम तो एक साथ नहीं बिताया लेकिन हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे। करण ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उससे कंप्येर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो दिल का बहुत बड़ा इंसान था। मुझे याद है जब मैं नया-नया आया था मुंबई, तो उसके पास एक बहुत बड़ी बाइक हुआ करती थी, मैंने उससे कहा था कि मुझे फोटोज खींचवानी हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
वो बहुत बड़े दिल का इंसान था- करण
करण ने आगे बताया कि जब मैंने उसे बताया कि मुझे अपने फोलियो के लिए उनकी बाइक चाहिए, तो सिद्धार्थ नीचे आए थे और अपनी बाइक की चाबी मुझे देते हुए कहा था कि रोड पर चलाते हुए फोटोज खींचवाना। करण ने कहा कि अगर कोई इतनी महंगी बाइक अपने दोस्त को ऐसे ही दे रहा है, तो वो दिल का कितना बड़ा होगा।
यूजर्स ने भी किया रिएक्ट
करण के इस वीडियो पर लोगों ने भी जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि सिद्धार्थ बहुत अच्छा था, हम उन्हें मिस कर रहे हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि बेस्ट विनर करणवीर मेहरा। तीसरे यूजर ने कहा कि आपने बहुत बढिया खेला, बहुत बधाई। इस तरह के कमेंट्स करके लोगों ने भी करण को उनकी जीत की बधाई है। बता दें कि करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर और विवियन डीसेना रनर-अप रहे हैं।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे मशहूर एक्टर Vijaya Rangaraju, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन