---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: करणवीर ने पकड़ा ईशा का झूठ, बोले- उससे तो लाखों गुना ये वाला अच्छा

Karanveer Mehra Caught Eisha Singh Lie: ईशा सिंह का नाम इन दिनों शालीन भनोट के साथ जुड़ रहा है। अब करणवीर मेहरा ने ईशा का झूठ पकड़ लिया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 29, 2024 08:00
Share :
bigg boss 18 karanveer mehra caught eisha singh lie shalin bhanot
Karanveer Mehra And Eisha Singh. File Photo

Karanveer Mehra Caught Eisha Singh Lie: बिग बॉस 18 में इन दिनों कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं। कोई शो के अंदर प्यार पाना चाहता है। तो कोई अपना बाहर वाला प्यार छिपाने की भरपूर कोशिश कर रहा है। बीते दिनों वीकेंड का वार में घरवाले तब हैरान रह गए जब सलमान खान ने ईशा सिंह से उनके बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया। ईशा और अविनाश की प्यार वाली दोस्ती तो साफतौर पर देखी जाती है लेकिन ईशा इस बात को छिपाने में लगी हुई हैं कि उनका नाम शालीन भनोट के साथ जुड़ रहा है। अब करणवीर मेहरा ने ईशा का झूठ पकड़ लिया है।

करण ने पकड़ा ईशा का झूठ

बिग बॉस 18 के फैन पेज ने एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में करणवीर मेहरा, ईशा सिंह से उनके रिलेशनशिप पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो में करण कहते हैं, ‘वो ईशा तुम हो जो शालीन को मैनेज करती है?’ इस पर ईशा कहती हैं, ‘वो मैं नहीं हूं।’ इसके बाद करण पूछते हैं, ‘कोई और ईशा भी है क्या?’ ईशा जवाब देती हैं कि वो ईशा वह नहीं हैं।

---विज्ञापन---

प्रोमो में करणवीर आगे कहते हैं, ‘खतरों के खिलाड़ी में शालीन भनोट 24×7 फोन पर होता था किसी के साथ।’ ईशा कहती हैं, ‘वो मैं तो नहीं होती थी।’ करण कहते हैं कि शालीन के मुंह से कई बार ईशा ईशा सुना है। तब ईशा कहती हैं, ‘शालीन मेरा बेस्ट फ्रेंड है लेकिन उसकी जिंदगी में और भी लोग हैं। एक ही नाम के कई और लोग भी हो सकते हैं।’

यह भी पढ़ें: दूध का धुला नहीं अविनाश, गेम जीतने की चाहत में बार बार पार की मर्यादा की हदें

शालीन के लिए क्या बोले करण

ईशा का झूठ पकड़ते हुए करण कहते हैं, ‘वह पूरे दिन वीडियो कॉल पर रहता था। शो के दौरान हम साथ बैठते थे तब वह जरूर कॉल बोलकर वहां से निकल जाता था।’ईशा बार बार मना करती हैं लेकिन करण आगे कहते हैं, ‘वो हमेशा ईशा बोलता था। अभी सलमान खान ने हिंट दिया तब मैं समझ गया कि वो ईशा तुम ही हो। उसमें क्या कमी है आखिर। अच्छा लड़का है वो। वो मेरा दोस्त हो या नहीं लेकिन अविनाश से लाख गुना अच्छा है वो।’करणवीर की बात सुनकर ईशा शर्माने लगती हैं।

सलमान खान ने दिया था हिंट

गौरतलब है कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने ईशा से पूछा था कि उन्होंने शिल्पा शिरोडकर को बताया है कि उनका बॉयफ्रेंड है। ईशा ने इस बात से मना किया था लेकिन सलमान इशारों में शालीन भनोट का नाम लेते हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर ईशा और शालीन भनोट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 29, 2024 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें