---विज्ञापन---

इन 5 बातों के लिए जाना जाएगा Bigg Boss 18, होस्ट से लेकर कंटेस्टेंट ने पार की हदें

Bigg Boss 18 Highlights: बिग बॉस 18 की हैप्पी एंडिंग हो रही है, इसी बीच उन 5 बातों के बारे में जान लेते हैं जिनके लिए पूरा सीजन जाना जाएगा। इतिहास में उन्हीं के बेस पर बिग बॉस 18 की पहचान होगी...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 19, 2025 23:24
Share :
Bigg boss 18
Bigg boss 18

Bigg Boss 18 Highlights: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले चल रहा है और कुछ ही घंटों के इंतजार के बाद विनर के नाम का ऐलान हो जाएगा। ग्रैंड फिनाले की शुरुआत में ईशा सिंह का इविक्शन हो गया। इस काम को शिखर पहाड़िया ने किया और ईशा का हाथ पकड़ बाहर लाए। चलिए विनर का नाम जानने से पहले ये जान लेते हैं उन 5 बातों के बारे में जिनके लिए जाना जाएगा बिग बॉस 18 का सीजन…

1. रजत के समीकरण

बिग बॉस 18 में पहली बार ऐसा हुआ है की पूरा शो किसी के समीकरण में चला है। हम बात कर रहे हैं रजत दलाल के समीकरण की। इससे पहले ऐसा नहीं हुआ ही नहीं की बिग बॉस में कभी किसी के समीकरण सेट हुए हों। इससे पहले बिग बॉस के 17 सीजन निकल गए हैं लेकिन इन सीजन में न तो कोई ऐसा आया और न ही किसी ने आने की हिम्मत की जो समीकरण सेट कर पाए।

---विज्ञापन---

2. बायस्डनेस की हद हुई पार

बिग बॉस के अब से पहले 17 सीजन आ चुके हैं, और हर सीजन में बायस्डनेस हुई है इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन इस बार को हद ही पार हो गई बायस्डनेस की। बिग बॉस और मेकर्स ने इस सीजन में तो हर कदम पर बायस्डनेस दिखाया। इसका नतीजा ये हुआ कि कई लोग घर से बेघर हो गए और कई कंटेस्टेंट को टाइम गॉड के पद से हाथ धोना पड़ा। मेकर्स सबसे ज्यादा किसी के साथ बायस्ड हुए तो वो थे अविनाश मिश्रा।

यह भी पढ़ें:

3. किसी एक मुद्दे अदालत लगना

ऐसा पहले किसी भी सीजन में नहीं हुआ है कि किसी एक मुद्दे पर अदालत लगी हो। लेकिन बिग बॉस सीजन 18 में इस बार तो ऐसा देखने को मिला कि सिर्फ एक मुद्दे पर मेकर्स ने घर में अदालत लगा दी हो।  वो मुद्दा था अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर वाला जिसकी वजह से घर में अदालत लगी और कशिश को ही दोषी करार दिया गया।

4. लाडला-लाडली कॉन्सेप्ट

बिग बॉस 18 सीजन से पहले ऐसा नहीं हुआ कि लाडला-लाडली कॉन्सेप्ट आया हो। इस बार ऐसा हुआ है और विवियन डीसेना को कलर्स का लाडला का टैग मिला। वहीं ईशा सिंह को कलर्स की लाडली का टैग मिला। सबसे खास बात ये है कि दोनों ही ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे।

5. टॉप 3 चुनने के लिए पहली बार वोटिंग

सबसे खास एक और चीज है जिसके लिए बिग बॉस सीजन 18 जाना जाएगा। वो है टॉप 3 को चुनने के लिए 10 मिनट के लिए वोटिंग होना। इससे पहले टॉप 2 के लिए ऐसा होता था, लेकिन अब टॉप 3 के लिए ऐसा पहली बार हुआ है।

यह भी पढ़ें:

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 19, 2025 11:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें