Bigg Boss 18 Nominations: बिग बॉस फिनाले वीक के आखिरी मिड वीक एविक्शन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। आखिरी नॉमीनेशन में घर के सभी सदस्य नॉमीनेट कर दिए गए हैं। वोटिंग लाइन कल शाम 5 बजे खुली रहेंगी। ऐसे में जाहिर हैं कि मिडवीक एविक्शन मंगलवार रात या बुधवार को हो जाएगा। फिनाले वीक में मौजूदा समय में 7 सदस्य हैं। करणवीर, विवियन, शिल्पा, चुम, ईशा, अविनाश और रजत फिनाले वीक में हैं। मौजूदा समय में शिल्पा और ईशा को पापुलैरिटी के आधार पर कम वोट मिल रहे हैं।
नोमिनेट हुए सारे कंटेस्टेंट
मिडवीक एविक्शन जल्द ही हो जाएगा। ऐसे में शो में मौजूद सभी सात कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर दिया गया है। वोटिंग लाइन कल शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी। अब देखना है कि अब शो से कौन बाहर होता है। हालांकि पापुलैरिटी के आधार पर शिल्पा और ईशा को कम वोट मिल रहे हैं। बता दें कि हाल ही में चाहत पांड़े शो से बाहर हो गई हैं।
All contestants are nominated for mid-week eviction.
---विज्ञापन---Vivian, Karanveer, Rajat, Vinash, Eisha and Shilpa re nominated.
Voting Lines are open until tomorrow 5PM.
Comments – Who will be OUT in FINALE WEEK?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 13, 2025
कौन हैं करण के टॉप 5?
फिनाले से पहले करण ने अपने अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट का नाम बता दिया है। इस लिस्ट में विवियन, शिल्पा, चुम और अविनाश के नाम शामिल है, जबकि रजत दलाल और ईशा सिंह का नाम गायब हैं। बता दें कि 19 जनवरी 2025 को शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। शो में मौजूद कंटेस्टेंट रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, चुम दरांग और करणवीर मेहरा के बीच टॉप 5 की जंग शुरू हो गई है।
सामने आई शो की ट्रॉफी
बिग बॉस के फिनाले वीक में 18वें सीजन की ट्रॉफी की पहली झलक सामने आ गई है। बता दें कि मेकर्स ने हाल ही में प्रोमो वीडियो में इसे रीविल कर दिया है। इस प्रोमो में वीडियो में सलमान ने शो के ग्रैंड फिनाले की डेट और टाइम भी रिवील करते दिखाई है। अब देखने वाली होगी कि शो के 18वें सीजन की ट्रॉफी का हकदार कौन बनता है।
यह भी पढ़ें – Chahat Pandey ने बताया स्वीमिंग पूल वाले से क्या रिश्ता? 21 लाख के ऑफर पर भी बोलीं