Bigg Boss 18 Grand Finale: सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब रोमांचक मोड़ पर है। सिर्फ 1 दिन बाद यानी 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले है जिसमें विनर के नाम का ऐलान हो जाएगा। अब घर में 6 कंटेस्टेंट हैं जिनमें से कोई एक विनर बन जाएगा। आइए जान लेते हैं कि कब और कहां ग्रैंड फिनाले का आनंद उठा सकते हैं। आइए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के बारे में पूरी जानकारी…
कब और कहां देखें बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का आगाज 5 अक्टूबर 2024 को हुआ था। अब शो अपने अंतिम पड़ाव पर है, दरअसल बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को रात 9:30 बजे प्रसारित होगा। दर्शक कलर्स टीवी पर इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं या इसे जियो सिनेमा पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं। तीन घंटे तक चलने वाला यह शो इमोशन और रोमांच से भरपूर रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर, चुम ने करणवीर को चौंकाया
ये हैं टॉप 6 फाइनलिस्ट से
बिग बॉस 18 फिनाले में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट का नाम भी जान लो-
रजत दलाल
विवियन डीसेना
करणवीर मेहरा
चुम दारंग
अविनाश मिश्रा
ईशा सिंह
विजेता कौन होगा इसकी उम्मीद है?
सोशल मीडिया पर वोटिंग ट्रेंड के अनुसार रजत दलाल इस खिताब के सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी ये नहीं पता कि फाइनली विनर कौन होगा। लेकिन रजत और विवियन ही विनर की रेस में आगे चल रहे हैं। एक नजर वोटिंग पर भी देख लो जो जनता कर रही है।
#BiggBoss18 finale dance performances #VivianDsena vs #KaranveerMehra face-off performance #VivianDsena & #ChahatPandey duet#AvinashMishra & #EishaSingh on a romantic track#RajatDalal with Vivian, Karanveer & Avinash
Karanveer & #ChumDarang romantic track
Karanveer, Vivian &…— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 16, 2025
रजत दलाल – 41% वोटों के साथ आगे
विवियन डीसेना – 29% के साथ करीब पीछे
करणवीर मेहरा – 15% वोट
अविनाश मिश्रा – 6% वोट
चुम दारांग – 5% वोट
ईशा सिंह – 2% वोट
ऐसे हो सकता है इविक्शन
अब इविक्शन की बात करें तो फिनाले के दिन सबसे पहले वो बाहर जाएगा जिसे सबसे कम वोट मिले हैं। इस लिस्ट में ईशा सिंह का नाम है। उसके बाद अविनाश बाहर हो सकते हैं और फिर चुम दरांग। बाकी तो फिनाले के दिन ही पता चलेगा कि कौन पहले बाहर होगा और कौन बाद में।
ऐसे होगी परफॉर्मेंस
विवियन डीसेना और चाहत पांडे की डांस सरप्राइज भी देखने लायक होगी। उसके बाद अविनाश मिश्र और ईशा सिंह का रोमांटिक डांस होगा। उसके बाद रजत दलाल, विवियन, करणवीर और अविनाश की कंबाइन डांस परफॉर्मेंस होगी। करणवीर और चुम दरांग की रोमांटिक केमिस्ट्री भी डांस से देखने को मिलेगी। अंत में शिल्पा के साथ करणवीर और विवियन डीसेना की स्पेशल परफॉर्मेंस होगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale में चाहत पांडे की एंट्री कन्फर्म, जानें और क्या-क्या मिलेंगे सरप्राइज?