---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: चाहत की उंगलियों पर नाचीं रजत-कशिश की मां, सुबह-सुबह दिखा गजब नजारा

Bigg Boss 18 Family Week: बिग बॉस 18 में इस वक्त फैमिली वीक चला रहा है। इस मौके पर घर का माहौल पूरा बदल गया है। सुबह के वक्त चाहत पांडे, कशिश और रजत की मां के साथ डांस करती हुईं नजर आईं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 3, 2025 15:02
Share :
bigg boss 18 family week chahat pandey dance with kashish kapoor rajat dalal mothers
Bigg Boss 18 Family Week. File Photo

Bigg Boss 18 Family Week: बिग बॉस 18 में शुरुआत से घरवालों के बीच में लड़ाई और झगड़े देखने को मिलते आ रहे हैं। हालांकि पिछले दो दिन से घरवालों के बीच में काफी शांति है। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि इस वक्त बिग बॉस 18 में फैमिली वीक चल रहा है। घरवालों के फैमिली मेंबर्स उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में घर का माहौल काफी खुशनुमा दिखाई दे रहा है। इसकी एक झलक लेटेस्ट प्रोमो में भी देखने को मिली है।

जाहिर है कि बिग बॉस 18 में पहले दिन से सुबह होते ही बिग बॉस एंथम सुनाई देता था। लेकिन हालिया एपिसोड में कंगना रनौत ने इस रूल को तोड़ दिया और अब सुबह होने पर घरवाले अपनी पसंद का सॉन्ग प्ले करवाते हैं और उस पर डांस करते हैं। ​बीते एपिसोड में घरवालों ने अपने परिवार के साथ डांस एन्जॉय किया।

---विज्ञापन---

चाहत ने दोनों मम्मियों संग किया डांस

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि घर के अंदर कशिश कपूर, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन के परिवार वाले उनसे मिलने के लिए आए हैं। सुबह के वक्त सभी मिलकर डांस करते हैं। इस दौरान चाहत पांडे ने कशिश और रजत की मां को अपने साथ खूब डांस कराया जिसका प्रोमो भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Rajat Dalal ने मां की गोद में रोते हुए कहीं ये 5 बातें, यूजर्स बोले-बस…कितना रुलाओगे?

घर में सुबह दिखा गजब नजारा

वायरल प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सुबह के वक्त घरवाले टाइगर श्रॉफ और आलिया भट्ट का सॉन्ग ‘हुकअप’ प्ले करवाते हैं। इसके बाद चाहत पांडे, कशिश और रजत की मां के साथ गाने पर खूब डांस करती हैं। दूसरी तरफ शिल्पा भी चुम दरांग की मां के साथ डांस करती हैं। वहीं अन्य घरवाले अपने परिवार वालों के साथ डांस करते हैं।

रजत दलाल हुए इमोशनल

बता दें कि अपकमिंग एपिसोड में रजत दलाल अपनी मां को देखकर काफी इमोशनल होते हुए दिखाई देंगे। वहीं कशिश कपूर की मां अविनाश मिश्रा की क्लास लगाती हुईं नजर आएंगी। बता दें कि इससे पहले चाहत पांडे की मां घर में आई थीं और उन्होंने अविनाश को काफी लताड़ा था। उन्होंने अविनाश को लड़कीबाज कहते हुए कहा था कि बाहर उनका इंतजार बड़ी अदालत कर रही है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 03, 2025 03:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें