Digvijay Rathee Net Worth: बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले दिग्विजय सिंह राठी इन दिनों हॉट टॉपिक बने हुए हैं। बीती रात घरवालों के वोटों के आधार पर दिग्विजय को अचानक शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनके एविक्शन को अनफेयर बताते हुए फैंस मेकर्स को काफी ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच वीकेंड का वार से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि दिग्विजय राठी की शो में दोबारा वापसी हो सकती है। खैर आपको बता दें कि दिग्विजय राठी बिग बॉस से पहले भी कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी नेटवर्थ जानकर आपको भी झटका लग सकता है।
इन रियलिटी शो का रह चुके हिस्सा
18 नवंबर, 1999 को गुरुग्राम, हरियाणा में दिग्विजय सिंह राठी ने अपने करियर की शुरुआत 25 साल की उम्र में कर दी थी। उन्होंने एमटीवी के फेमस शो ‘रोडीज’ से अपनी जर्नी शुरू की। यही नहीं वह ‘स्प्लिट्सविला’ का हिस्सा भी रह चुके हैं। दोनों ही शो के जरिए दिग्विजय को काफी पॉपुलैरिटी मिली। उन्हें रियलिटी शोज का स्टार कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा।
Should #SalmanKhan bring back #DigvijayRathee into the Bigg Boss house?
A rare chance for a comeback during #WeekendKaVaar—a win for #DiggyGang?
---विज्ञापन---What’s your take? Should he return or not?#BiggBoss18 #BB18 #DigvijaySinghRathee pic.twitter.com/eWBFwPE1zx
— BiggBossIndiaTalk (@BigBoss_India) December 20, 2024
आपको बता दें कि दिग्विजय राठी ने ‘रोडीज’ और ‘स्प्लिट्सविला’ दोनों में हिस्सा जरूर लिया लेकिन वह दोनों ही शो के विनर नहीं बन सके। ‘स्प्लिट्सविला’ में वह फिनाले तक पहुंच गए थे लेकिन आखिरी वक्त पर वह शो जीतने से चूक गए। दरअसल, शो में उनकी पार्टनर कशिश कपूर ने पैसे लेकर शो छोड़ने का फैसला किया था, जिसकी वजह से दिग्विजय जीतने से चूक गए थे। दोनों के बीच इस बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इस कंट्रोवर्सी से वह सबसे ज्यादा चर्चा में आ गए थे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: यामिनी और एडिन का चार्म कहां पड़ा फीका? एविक्शन की वजह बने 5 कारण
दिग्विजय राठी की नेटवर्थ
दिग्विजय राठी की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 21 करोड़ रुपये बताई जाती है। बिग बॉस 18 में उन्होंने प्रति एपिसोड कितनी मोटी फीस चार्ज की है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि अनुमान लगाया जाता है कि दिग्विजय को प्रति सप्ताह 50 हजार से 1 लाख रुपये फीस दी गई थी। हालांकि इस पर अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
Digvijay The undisputed Rathee all set to skyrocket the season’s hype !! 🔥🔥
#digvijayrathee •#BugBoss18 pic.twitter.com/GwQePKzck0
— 👉 RAOUL 💙❤️💪 (@Raoulcheddi2024) November 1, 2024
टॉप 5 में आना था तय
दिग्विजय राठी की सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त पॉपुलैरिटी है। इसका सबूत बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट्स के वोटिंग ट्रेंड्स में कई बार देखने को मिला है। खुद बिग बॉस ने दिग्वितय के एविक्शन की अनाउंसमेंट करते हुए घरवालों को बताया था कि अगर वह घरवालों के वोटों से बाहर नहीं होते तो उनका टॉप 5 में आना तय था। इससे साफ है कि दिग्विजय को फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा था। अब देखना होगा कि क्या मेकर्स उन्हें फिर से शो में लेते हैं या फिर नहीं।