Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ के कुछ कंटेस्टेंट्स को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। सलमान खान के इस शो में कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जो चाहे तो एक और रियलिटी शो में शामिल हो सकते हैं। अब ‘बिग बॉस 18’ के 5 ऐसे चेहरे सामने आए हैं, जो कलर्स के एक और रियलिटी शो में दिखाई दे सकते हैं। ये शो है रोहित शेट्टी का ‘खतरों के खिलाड़ी’। इस स्टंट बेस्ड शो में हर साल बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स नजर आते हैं। ऐसे में अगर इस साल भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल होने का ऑफर मिलता है, तो कौन-कौन मजबूत दावेदार हैं उनके नाम जान लेते हैं?
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
Avinash Mishra
अविनाश मिश्रा को आप बिग बॉस के घर में ‘खतरों के खिलाड़ी’ में काम करने की इच्छा जताते हुए देखेंगे। वो करण वीर मेहरा से मजाक-मजाक में कहते हैं कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ में काम दिलवा दो। वैसे भी इस शो में अविनाश पूरा समय या तो अग्रेशन दिखाते हैं या वर्कआउट करते हुए नजर आते हैं। अब उनके इस वर्कआउट का कोई फायदा हो रहा है या नहीं, ये तो तभी पता चलेगा जब वो रोहित शेट्टी के शो में स्टंट करेंगे।
Eisha Singh
ईशा सिंह भी शो में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए गेम खेल सकती हैं। वैसे भी बिग बॉस में ईशा माइंड गेम्स तो खेल ही रही हैं। ऐसे में उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए ‘खतरों के खिलाड़ी’ में उन्हें भी एंट्री मिल सकती है। ईशा को उस शो में देखने के लिए तो फैंस भी एक्साइटेड होंगे।
Chum Darang
चुम दरांग को बिग बॉस के बाद स्टंट करते हुए देखना मजेदार होगा। चुम देखने में पतली-दुगली सी लगती हैं लेकिन जब-जब स्ट्रेंथ दिखाने का मौका मिलता है तो चुम सभी के होश उड़ा देती हैं। वो ‘बिग बॉस 18’ की सबसे मजबूत फीमेल कंटेस्टेंट हैं और लड़कों को भी कड़ी टक्कर दे सकती हैं।
Digvijay Singh Rathee
दिग्विजय अब तक 2 रियलिटी शोज कर चुके हैं और बिग बॉस उनका तीसरा शो है। ऐसे में हो सकता है कि इस शो के बाद वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अगले सीजन में भी दिखाई दे जाएं। वैसे भी इस सीजन वो बिग बॉस में काफी हाईलाइट हो रहे हैं। हाल ही में फराह खान ने रिवील किया है कि जब भी कोई हाथापाई होती है तो दिग्विजय ही उसकी शुरुआत करते हैं। ऐसे में जब वो रोहित शेट्टी के शो में जाएंगे तो क्या कमाल करेंगे वो देखने लायक होगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के बाद Avinash Mishra किस शो में आएंगे नजर? खुद दिया हिंट
Rajat Dalal
रजत दलाल ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सबसे मजबूत दावेदार साबित हो सकते हैं। रजत ने पहले ही अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ दिखाकर देश को कई मेडल दिलवाए हैं। बिग बॉस के घर में भी रजत दलाल अपनी पहलवान वाली ताकत का प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसे में अगर रजत को ‘खतरों के खिलाड़ी’ के मेकर्स अप्रोच करते हैं वो स्टंट कर सभी को पछाड़ सकते हैं।