Bigg Boss 18 Chum on Marrying Karanveer: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है, जहां शो का विनर मिल जाएगा। उससे पहले घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है, जिसमें कई कंटेस्टेंट्स के गेम प्लान को एक्सपोज किया जा रहा है। शो के इस अंतिम पड़ाव में कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। शो में जहां कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर दुश्मनी देखने को मिली है वहीं कुछ दोस्ती और रिश्ते ऐसे भी रहे जिन्होंने अपनी नजदीकियों से सुर्खियां बटोरीं। जहां एक तरफ ईशा और अविनाश के रिश्ते के बारे में खूब चर्चा हुई वहीं करणवीर और चुम की दोस्ती ने भी खूब ध्यान खींचा। अब घर के अंदर गई मीडिया ने चुम और करणवीर के रिश्ते पर एक सवाल किया जिसका जवाब चुम ने दिया है।
करणवीर-चुम का रिश्ता क्या कहलाता है?
मीडिया ने चुम से सवाल किया कि आपका और करणवीर की दोस्ती से बढ़कर जो रिश्ता है वो क्या कहलाता है। इसके अलावा मीडिया ने चुम से उनका प्लान भी पूछा, कि क्या वो करणवीर संग शादी करेंगी। इस सवाल पर पहले तो चुम थोड़ा शर्माने लगीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि वो मैं बाहर जाकर बताऊंगी। इसके बाद करणवीर कहते हैं अभी तो फिलहाल लड़ाई चल रही है, जिसपर चुम कहती हैं कि हां अभी तो मैं थोड़ा गुस्सा हूं।
Chummie BLUSHED OMG😭😭😭♥️♥️
SHIT MY DIL🤝🧿🧿😩#KaranveerMehra #ChumVeer #bb18 #biggboss18 pic.twitter.com/8k6LXgNyxN
---विज्ञापन---— aliaa (@alia62055641) January 13, 2025
चुम के फिनाले वीक में आने पर भी उठा सवाल
इतना ही नहीं मीडिया ने तो चुम से यहां तक कह दिया कि वो यहां सिर्फ करणवीर की वजह से पहुंची हैं। चुम पर आरोप लगा कि अगर करणवीर नहीं होते तो उनका कोई गेम नहीं होता और वो बहुत पहले ही घर से एविक्ट हो गई होतीं। इस पर चुम ने कहा कि उनका हर कंटेस्टेंट के साथ कोई ना कोई रिश्ता जरूर रहा है, चाहे वो दोस्ती का रिश्ता हो या फिर दुश्मनी का। हर किसी ने उनकी इस जर्नी में अपना-अपना योगदान दिया है।
करणवीर के साथ इंटीमेट होने पर सवाल
इतना ही नहीं, चुम और करणवीर से उनके बेडरूम और बाथरूम वाले सीन को लेकर भी सवाल किया गया। जब करणवीर और चुम बाथरूम में एक साथ गए थे तो उस पर मीडिया ने सवाल किया। इसके जवाब में चुम ने कहा कि वो करणवीर के साथ अच्छी दोस्त हैं, बाकी की चीजें वो बाहर जाकर देखेंगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले हुआ सबसे बड़ा ‘खेला’, शो की ‘लाडली’ Eisha को मिला रिएलिटी चेक