View this post on Instagram
Chahat Pandey Rumoured Boyfriend: बिग बॉस 18 में इन दिनों चाहत पांडे लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनके सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें और कयास लगाए जा रहे हैं। ये सब तब शुरू हुआ जब सलमान खान ने वीकेंड का वार के दौरान चाहत की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो एक एनिवर्सरी केक के साथ नजर आ रही थीं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही चाहत के बॉयफ्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। हर कोई ये जानने को बेताब है कि आखिरकार चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड कौन है। अब चाहत पांडे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उनके साथ उनके मिस्ट्री बॉयफ्रेंड नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि यही चाहत के बॉयफ्रेंड हैं।
केआरके ने जारी की तस्वीर
वीकेंड का वार पर हुए इस हंगामे के बाद हर कोई चाहत के बॉयफ्रेंड के बारे में ही बात कर रहा है। इसी बीच केआरके ने अपने एक्स अकाउंट पर चाहत पांडे और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड की एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा था- क्योंकि चाहत की मां ने चुनौती दी थी तो सोचा थोड़ी मदद करदूं। इस कैप्शन के साथ ही उन्होंने फोटो शेयर की है। केआरके के ये तस्वीर शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
Since #ChahatPandey mother challenges @ColorsTV @BiggBoss to find out Chahat’s boyfriend, so I am helping them.🤪 pic.twitter.com/a2zwimQBDM
— KRK (@kamaalrkhan) January 6, 2025
---विज्ञापन---