---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18: जेल जाते-जाते बचीं चाहत पांडे, गुणरत्न के स्टैंड से पलटा गेम

Chahat Pandey In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे को जेल की सजा सुनाई गई थी। बिग बॉस ने बाजी पलटते हुए चाहत को ही उनके दांव में फंसा दिया था। हालांकि वो बच गईं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Oct 11, 2024 08:41
Chahat Pandey
Chahat Pandey.

Chahat Pandey In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 को शुरू हुए अभी पूरा हफ्ता नहीं बीता कि घरवालों के बीच तीखी नोक-झोंक शुरू हो गई है। यही वजह है कि पहले ही दिन से सलमान खान के शो ने TRP के रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं। पहले चाहत पांडे और विवियन डीसेना के बीच नॉमिनेशन टास्क के दौरान काफी लड़ाई देखने को मिली थी। वहीं अब चाहत पांडे को बिग बॉस ने अपना फरमान सुना दिया। दरअसल, पहले ही एपिसोड में चाहत पांडे ने टास्क जीतकर हेमा शर्मा और तजिंदर सिंह को जेल भेज दिया था।

बिग बॉस ने घरवालों को दिया टास्क

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि बिग बॉस ने सभी घरवालों से पूछा कि कौन-कौन हेमा शर्मा या फिर तजिंदर सिंह के सपोर्ट में हैं और दोनों में से किसे जेल से बाहर निकालना चाहता है। इस दौरान अविनाश मिश्रा ने कहा कि वो तजिंदर सिंह को जेल से बाहर निकालना चाहते हैं। वहीं कुछ घरवालों ने हेमा शर्मा का नाम लिया। हालांकि चाहत पांडे ने काफी डिप्लोमेटिक जवाब दिया।

---विज्ञापन---

चाहत पांडे अपने ही जाल में फंसी

जब बिग बॉस ने चाहत पांडे से पूछा तो उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि हेमा शर्मा और तजिंदर पाल सिंह बग्गा दोनों ही जेल से बाहर आ जाएं। चाहत ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये दोनों मेरी वजह से जेल में गए थे, इसलिए मैं दोनों को सपोर्ट करती हूं और उन्हें जेल से बाहर निकालने में अपनी सहमति जताती हूं।’

बिग बॉस ने घरवालों से साफ-साफ शब्दों में पूछा था कि वो हेमा और तजिंदर में से किसी एक के सपोर्ट में हाथ खड़ा करें लेकिन चाहत पांडे ने सबकी नजरों में अच्छा बनने के लिए दोनों का सपोर्ट किया। नतीजा ये हुआ कि बिग बॉस ने चाहत पांडे को जेल की सजा सुना दी। उन्होंने कहा कि घर का जेल कभी खाली नहीं रहेगा। अगर हेमा और तजिंदर बाहर आते हैं, तो चाहत पांडे को जेल जाना होगा।

उनके साथ में गुणरत्न सदावर्ते को भी जेल की सजा सुनाई गई। हालांकि एडवोकेट ने जेल जाने से मना कर दिया जिसके बाद बिग बॉस ने अपने फैसले को रद्द कर दिया। ऐसे में हेमा शर्मा और तजिंदर सिंह को जेल में ही रहना होगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में क्यों भड़के गुणरत्न सदावर्ते? बोले- मुझसे सरकार, दाऊद इब्राहिम डरता है…

जेल में रहने वालों को मिलती है पावर

वैसे आपको बता दें कि बिग बॉस का जेल मायावी है, जिसमें रहने वालों को समय-समय पर कुछ पावर मिलती रहेंगी। पहले ही दिन जब चाहत पांडे को कहा गया कि वो अपनी जगह किन्हीं 2 कंटेस्टेंट्स को जेल भेजने में कामयाब हुईं तो वो बिग बॉस का टास्क जीत जाएंगी। ऐसे में चाहत पांडे ने हेमा शर्मा और तजिंदर पाल को जेल में रहने के लिए मना लिया था। वहीं अब हेमा शर्मा को अपने फैसले पर काफी पछतावा हो रहा है।

First published on: Oct 11, 2024 07:47 AM

संबंधित खबरें