Shiv Thakare House Fire: बिग बॉस मराठी 2 के विनर और बिग बॉस सीजन 16 के रनरअप शिव ठाकरे के मुंबई वाले घर में आग लग गई है. शिव के घर में लगी आग के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जैसे ही ये घटना सामने आई, तो मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया. इस घटना में शिव बिल्कुल ठीक हैं, इसलिए फैंस को ज्यादा परेशान होने की या टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.
शिव के घर में लगी आग
सोशल मीडिया पर शिव के घर में लगी आग के बाद का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि घर के अंदर का कुछ हिस्सा जल गया है, जिससे घर के सामान को नुकसान पहुंचा है. न्यूज 18 को अभिनेता की टीम ने एक आधिकारिक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि @shivthakare9 के घर में आज सुबह आग लग गई. इस घटना में शिव को कोई चोट नहीं आई है और वो ठीक हैं, लेकिन घर को नुकसान पहुंचा है.
हादसे के वक्त घर पर नहीं थे शिव
शिव के घर में जब आग लगी, उस वक्त को घर में नहीं थे. इस घटना में शिव को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वो ठीक हैं, ये जानने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. इसके अलावा अगर शिव ठाकरे की बात करें तो शिव ठाकरे टीवी का जाना-माना चेहरा हैं. बता दें कि शिव ठाकरे महाराष्ट्र के एक साधारण से कस्बे से आते हैं और उन्होंने कई रियलिटी शोज के जरिए इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. शिव को फैंस का बेहद प्यार मिलता है.
सोशल मीडिया पर शिव का तगड़ा फैनबेस
इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी शिव को खूब प्यार मिलता है. शिव ठाकरे के इंस्टाग्राम पर 2.1M फॉलोअर्स हैं. हर कोई उन्हें बेहद प्यार करता है और उनके शोज का बेसब्री से इंतजार करता है. शिव ठाकरे का अपना अलग फैनबेस है, जो उनके लिए हमेशा खड़ा रहता है.
यह भी पढ़ें- हॉरर फिल्मों के हैं शौकीन, तो देखें ये फिल्म, डरावनें सीन और खौफनाक आवाजें उड़ाएगी होश










