---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Neha Kakkar का बहन संग विवाद पर Bigg Boss के इस कंटेस्टेंट ने लगाई क्लास, बोले- मेरी मम्मी थप्पड़ मारेगी…

हाल ही में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनकी बहन सोनू कक्कड़ के बीच विवाद पर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट शिव ठाकरे ने बयान दिया है। शिव ने अब सिब्लिंग डिवोर्स कल्चर पर लताड़ लगा दी है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 14, 2025 15:01
Shiv Thakare Bashes Neha Kakkar Sibling Divorce
Shiv Thakare Bashes Neha Kakkar Sibling Divorce

बॉलीवुड की गलियों में इन दिनों कक्कड़ परिवार की आपसी अनबन ने खलबली मचा दी है। सिंगिंग इंडस्ट्री के मशहूर नाम सोनू कक्कड़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये साफ कर दिया कि उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से सभी रिश्ते तोड़ लिए हैं, हालांकि कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना पोस्ट हटा भी दिया। लेकिन ये खबर सामने आते ही इंटरनेट पर बवाल मच गया और फैंस के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

शिव ठाकरे ने मामले पर दिया रिएक्शन 

इसी बीच इस मामले में एक नया ट्विस्ट तब आया जब बिग बॉस फेम और फैंस के चहेते शिव ठाकरे ने इस मसले पर चुटकी लेते हुए मजेदार बयान दे दिया। फैशन इवेंट के दौरान जब शिव से इस विवाद को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद फनी अंदाज में जवाब देकर सबका ध्यान खींच लिया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शिव बोले- ‘मेरी मम्मी दोनों को थप्पड़…’

शिव ने कहा कि भाई-बहनों में झगड़े आम बात हैं, लेकिन रिश्ता खत्म करना तो हद ही हो गई। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘सिबलिंग डिवोर्स? ये क्या नया कॉन्सेप्ट है? मेरी मम्मी होती तो दोनों को एक-एक थप्पड़ मारतीं और अलग-अलग कोनों में बैठा देतीं।’ शिव के इस बयान ने न सिर्फ वहां मौजूद लोग हंसने लगे बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

शिव ने आगे कहा कि ये मामला पूरी तरह पारिवारिक है और इसे घर के अंदर ही सुलझाना चाहिए। उन्होंने कक्कड़ भाई-बहनों को याद दिलाया कि एक-दूसरे से दूरी बनाना कोई समाधान नहीं है। शिव ने बेबाकी से कहा कि ‘अगर सच में मनमुटाव हुआ है तो बातचीत से हल निकालें, बाहर के लोग इसपर चर्चा कर के सिर्फ मसाला बना रहे हैं’।

शिव का वीडियो हुआ वायरल

इतना ही नहीं, शिव ने तो ये तक कह दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो वो अपनी मां और नानी को भेज देंगे, जो इन तीनों को समझाकर फिर से एक कर देंगी। शिव का ये देसी अंदाज और पारिवारिक सलाह लोगों को खूब पसंद आ रही है। फैंस भी सोशल मीडिया पर शिव के सपोर्ट में उतर आए हैं और उनके ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर सोनू कक्कड़ की पोस्ट के बाद से ही इस पूरे मुद्दे पर नेहा और टोनी की चुप्पी बनी हुई है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिरकार नेहा और टोनी इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे। क्या ये विवाद वाकई इतना बड़ा है या फिर बस एक गलतफहमी? इसका जवाब तो वक्त ही देगा।

यह भी पढ़ें: पहले भाई की बर्थडे पार्टी से गायब, अब Neha Kakkar संग रिश्ता तोड़ने की बात! Sonu Kakkar ने ऐसा क्यों किया?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 14, 2025 03:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें