बिग बॉस 14 फेम एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। प्यार के मौसम में दोनों स्टार्स ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है। दोनों ने अपने ब्रेकअप होने की पुष्टि की है। जाहिर है कि एजाज खान और पवित्र पुनिया के अलग होने की खबरें काफी समय से आ रही थीं। यह जानने के बाद उनके फैंस भी शॉक्ड हैं और ब्रेकअप की वजह को जानना चाहते हैं। इस बीच एक्टर ने खुद इसकी वजह बताई है।
बिग बॉस से शुरू हुई प्रेम-कहानी
एजाज खान और पवित्रा पुनिया के प्यार की शुरुआत बिग बॉस 14 से शुरू हुई थी। शो के दौरान दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिले लेकिन शो से बाहर आने के बाद दोनों का खट्टी-मीठा रिश्ता प्यार में बदल गया। एजाज और पवित्रा ने सालों तक एक-दूसरे के को डेट किया। तीन साल तक दोनों लिव-इन में रहे। अब दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं।
यह भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस ने गुपचुप की सगाई! हाथ में रिंग फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीरें
एक्टर ने बताया ब्रेकअप का कारण
चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद एजाज खान और पवित्रा पुनिया के ब्रेकअप ने लोगों को शॉक्ड कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के अलग होने की खबरें काफी समय से आ रही थीं। कहा जा रहा था कि दोनों ने पांच महीने पहले कही ब्रेकअप कर लिया है। इस बीच एजाज खान ने खुद अपने ब्रेकअप की वजह बताई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने अपने टूटते रिश्ते की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हर चीज की एक शेल्फ लाइफ होती है। कुछ भी परमानेंट नहीं होता। रिश्तों में भी, एक शैल्फ-लाइफ हो सकती है।’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘एजाज और मैं महीनों पहले अलग हो गए हैं और मैं हमेशा उनके अच्छे होने की कामना करूंगी। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन रिश्ता टिक नहीं सका।’ वहीं एजाज ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि पवित्रा को वह प्यार और सफलता मिलेगी जिसकी वह हकदार है। वह हमेशा मेरी दुआओं का हिस्सा रहेंगी।’
शादी के लिए किया था प्रपोज
गौरतलब है कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने सगाई की थी। इसके साथ ही एजाज ने डायमंड रिंग के साथ एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज भी किया था। दोनों की सगाई के बाद से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। वह अपने फेवरेट कपल को शादी के बंधन में बंधे देखना चाहते थे लेकिन अब फैंस का यह सपना पूरा नहीं होगा। दोनों ने ब्रेकअप करते हुए अपनी राहें अलग कर ली हैं। वहीं एजाज खान भी अपने मलाड वाले घर में फिर से शिफ्ट हो गए हैं।