Shilpa Shinde Old Interview on Fixed Winner: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो का फिनाले अब काफी नजदीक है, ऐसे में घर में मौजूद 7 कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर मुकाबला देखने को मिल रहा है। शो के फिक्स्ड विनर को लेकर इन दिनों चर्चा की जा रही है। जब से काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना को विनर बनाने वाला बयान दिया है, तभी से ही ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स ने पहले से ही इस सीजन के विनर का भी नाम डिसाइड किया हुआ है। इसी बीच बिग बॉस की एक्स विनर का इसी मुद्दे पर एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मेकर्स की पोल खोल रही हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
फिक्स्ड विनर पर खुली मेकर्स की पोल
शिल्पा शिंदे का पुराना इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शो की एक एक्स विनर ने शो के मेकर्स पर जमकर भड़ास निकाली है। शिल्पा शिंदे, जिन्होंने बिग बॉस सीजन 11 में जीत हासिल की थी, उन्होंने कुछ साल पहले बिग बॉस की रणनीतियों पर खुलकर अपनी राय दी थी।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
शिल्पा शिंदे हमेशा ही अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं और एक बार फिर उन्होंने अपने शो के मेकर्स पर निशाना साधा। उन्होंने बिग बॉस के विनर के चयन की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। शिल्पा ने कहा कि बिग बॉस मेकर्स पहले से ही तय कर लेते हैं कि कौन सा कंटेस्टेंट विनर बनेगा और सब पहले से ही तय होता है।
क्या बिग बॉस के मेकर्स खुद तय करते हैं विनर्स?
शिल्पा शिंदे ने ‘वायरल बॉलीवुड’ को दिए इंटरव्यू में बिग बॉस के मेकर्स पर आरोप लगाए। इस दौरान शिल्पा ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि बाकी लोग क्या सोचते हैं, लेकिन शायद अब लोगों को समझ में आ गया है कि मेकर्स खुद ही विनर्स को तय करते हैं। वो खुद से कंटेस्टेंट्स को चुनते हैं और फिर उन्हें शो में ज्यादा दिखाया जाता हैं।’ शिल्पा ने ये भी कहा कि इस तरह की रणनीतियों के कारण ही शो की टीआरपी में गिरावट आई है, क्योंकि लोग अब इन सबको समझने लगे हैं और इसलिए वो शो को पहले जैसा उत्साह नहीं दिखा रहे। उनका कहना था, ‘आप एक लिमिट तक ही लोगों को उल्लू बना सकते हैं, उसके बाद लोग सब कुछ समझने लगते हैं।’
बिग बॉस 18 का कौन बनेगा विनर?
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है और इस बार के शो में सात कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में बने हुए हैं। इनमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर और चुम दारंग शामिल हैं। हाल ही में शो में ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क भी हुआ था, जिसमें विवियन डीसेना ने जीत हासिल की थी, लेकिन उन्होंने चुम दारंग को टिकट दे दिया और बाद में इसे रिजेक्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इन 5 बायस्ड फैसलों ने पलटा पूरा ‘खेल’, कंटेस्टेंट्स को एविक्ट होकर जाना पड़ा घर!