Taaza Khabar 2 Review: यूट्यूबर भुवन बाम की चर्चित वेब सीरीज ‘ताजा खबर सीजन 2’ आज से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। इस सीरीज में भुवन के साथ श्रिया पिलगांवकर, जावेद जाफरी, देवेन भोजानी, नित्या माथुर, प्रथमेश परब और महेश मांजरेकर जैसे नामचीन कलाकार भी शामिल हैं। सीरीज के छह एपिसोड में कहानी एक बार फिर वसंत गावड़े उर्फ वस्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पहले सीजन में अचानक अमीर बनने के बाद अब दूसरे सीजन में उसके बुरे नतीजों का सामना कर रहा है।
Sunday, 14 September, 2025
---विज्ञापन---
एंटरटेनमेंट
Taaza Khabar 2 Review: ‘विलेन’ के आगे नहीं टिक पाए Bhuvan Bam, दमदार एक्टिंग लेकिन वही घिसी-पिटी कहानी
Taaza Khabar 2 Review: यूट्यूबर भुवन बाम की मॉस्ट अवेटिड वेब सीरीज 'ताजा खबर सीजन 2' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। चलिए जानते हैं कैसी है सीरीज की कहानी और कलाकारों की परफॉर्मेंस।

Movie name:Taaza Khabar 2
Director:Himank Gaur
Movie Cast:Bhuvan Bam, Shriya Pilgaonkar, Jaaved Jafferi
First published on: Sep 27, 2024 05:49 PM
न्यूज 24 पर पढ़ें एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
संबंधित खबरें