बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ आज 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन अब इसे पोस्टोप कर दिया गया है। बीते दिन मैडॉक फिल्म्स की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया। इसमें बताया गया कि देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘भूल चूक माफ’ को सीधे 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स के इस फैसले से फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा या फिर ये फैसला फायदे का सौदा साबित होगा? आइए जानते हैं कि इस पर ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन का क्या कहना है?
मेकर्स को फायदा होगा या नुकसान?
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने न्यूज 24 के साथ खास बातचीत में फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के ओटीटी रिलीज को लेकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि मेकर्स के अचानक लिए गए इस फैसले से उन्हें फायदा होगा या नुकसान? इस पर अतुल मोहन ने कहा, ‘आजकल हर निर्माता बिजनेसमैन भी है। हर कोई अपना फायदा देखेगा। अभी जो देश में जो माहौल चल रहा है, जब तक ये शांत नहीं हो जाता है। दर्शक भी चाहते हैं कि वह घर में बैठकर लाइव कवरेज कर सकें। ऐसे में निर्माताओं का लिया गया ये फैसला उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: थिएटर नहीं OTT पर आएगी Bhool Chuk Maaf, नई रिलीज डेट के साथ आया अपडेट
मेकर्स के फैसले पर जताई हैरानी
उन्होंने आगे कहा, ‘आज बॉक्स ऑफिस बिलकुल शांत पड़ा है। सिनेमाघरों में लोग नहीं हैं। इसलिए निर्माताओं द्वारा लिया गया ये बुद्धिमानी निर्णय है।’ हालांकि मेकर्स के फैसले पर उन्होंने हैरानी भी जताई और कहा, ‘मैं हैरान हूं कि निर्माताओं ने भूल चूक माफ को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला क्यों लिया? देश में सब कुछ शांत होने के बाद फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती थी।’
फिल्म को लेकर नहीं था बज
राजकुमार राव स्टारर ‘भूल चूक माफ’ पर बात करते हुए अतुल मोहन ने आगे कहा कि ‘भूल चूक माफ को लेकर बज नहीं था। हो सकता है कि निर्माताओं ने इसलिए ओटीटी का रुख किया हो। ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई हो और बाद में इसे सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा हो। ये थोड़ा आश्चर्यजनक है।’ बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को 16 मई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।