Bhojpuri Actress Share IVF Experience: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने IVF के जरिए मां बनने का सुख उठाया है। जाहिर है कि कई बार बच्चा न होने पर एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। यही वजह है कि सेलेब्स गुपचुप तरीके से इन प्रोसेस को कंप्लीट करते हैं। इस बीच भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ ने एक पॉडकास्ट में IVF एक्सपीरियंस को शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो मां बनने के लिए IVF ट्रीटमेंट ले रही थीं, तो सोशल मीडिया पर उन्हें काफी बुरी तरह से ट्रोल किया जाता था।
उन्होंने कहा कि महिलाएं ही उन्हें कई बार नीचा दिखाने की कोशिश करती थीं और कहती थीं कि अगर बच्चा नहीं हो रहा है तो उनके अंदर ही कमी होगी। बता दें कि संभावना सेट ने साल 2016 में एक्टर अविनाश द्विवेदी से शादी की थी। शादी के इतने साल बाद भी उन्हें मां बनने का सुख नहीं मिल पाया है।
कई लोगों ने किया बॉडी शेम
देबीना बनर्जी के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए संभावना सेठ ने बताया कि जब वो IVF ट्रीटमेंट ले रही थीं, उस वक्त उन्होंने व्लॉग बनाना शुरू किया। एक्ट्रेस ने कहा, ‘लोग मेरे वजन को लेकर बहुत निगेटिव कमेंट करते थे। कई बार मुझे बॉडी शेम किया गया इसलिए व्लॉग के जरिए मैं उन्हें दिखाना चाहती थी कि मैं इस वक्त किन चीजों से जूझ रही हूं। इस दौरान मैंने देखा कि कुछ लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं कि मेरा अभी तक बच्चा नहीं हुआ।’
यह भी पढ़ें: वो अश्लील मैसेज भेज रहा था, इसलिए मैंने… रेणुकास्वामी मर्डर केस में पवित्रा गौड़ा ने खोले चौंकाने वाले राज
महिलाओं ने कही कठोर बातें
संभावना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोगों को समझना चाहिए कि बच्चा नहीं हो रहा तो इसके पीछे का स्ट्रगल समझें। मेरी हेल्थ को लेकर बहुत सारी दिक्कतें हैं। इसलिए मैंने सही वक्त पर शादी नहीं की। हम किसी गांव में नहीं रह रहे। मैं जब इंडस्ट्री में एक्टिव थी, उस वक्त मुझे गुजारा करने के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ा। वहां आपको बॉलीवुड के मुकाबले बहुत कम सैलरी मिलती है।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैंने असफल IVF का सामना किया है। कई महिलाओं ने मुझे बहुत कुछ कहा। कई कठोर बातें कहीं। बच्चा नहीं हो रहा, कोई कमी होगी। अरे हमारी उम्र मो देखो।’
लोग देते हैं सिर्फ ताने
संभावना सेठ ने आगे कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिक्कत कहां है लेकिन मेरी रिपोर्ट अच्छी है। इसके बाद भी IVF काम नहीं कर रहा है। इसी दौरान मैंने अपनी मां को खो दिया। इसके बाद भी लोगों के ताने कम नहीं हुए। कुछ महिलाएं मेरे पास आईं और कहा कि अब तो बच्चा कर लो। अगर ये इतना आसान होता तो मैंने कब का कर लिया होता।’ संभवना ने बातों ही बातों में कहा कि लोग ताने देते हैं लेकिन समस्या नहीं देखते। उन्होंने कहा कि फिलहाल वो इन सब चीजों से डील करना सीख गई हैं।